भारती सिंह बनने जा रही दूसरी बार मां। 41 की उम्र में लाफ्टर क्वीन ने सेकंड प्रेगनेंसी की की प्लानिंग। शादी के 8 साल बाद फिर से गूंजेगी भारती हर्ष के घर में किलकारी। गोला बनेगा बड़ा भैया। जी हां, आफ्टर क्वीन भारती सिंह आए दिन किसी ना किसी वजह से खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं। कभी पैप्स के साथ मस्ती करती तो कभी बेटा गोला के साथ लाड लड़ाती हुई भारती सिंह हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं। तो इन दिनों 41 साल की हो चुकी लाफ्टर क्वीन भारती सिंह अपनी सेकंड प्रेगनेंसी को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं।
वेल, गौर करने वाली बात तो यह है कि कॉमेडियन भारती सिंह खुद दूसरी बार मां बनने की इच्छा का खुलासा एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि कई बार कर चुकी हैं। और बेबी गर्ल की मां बनने की ख्वाहिश का भी इज़हार कर चुकी है। तो अपने हालिया इंटरव्यू में भारती सिंह ने सेकंड बेबी की प्लानिंग पर बातचीत की। दरअसल जब हर्ष लिंबाचिया की लेडी लव यानी कि भारती सिंह से यह पूछा गया कि क्या वो दूसरे बेबी की प्लानिंग कर रही हैं? तो जवाब देते हुए भारती सिंह ने बताया कि उस दिन मैंने कड़ी चावल खाए हुए थे तो पेट थोड़ा सा बड़ा लग रहा था। हां, लाफ्टर शेफ शो में भी मैंने कभी साड़ी पहनी होती है तो आप लोग कहते हैं कि भारती प्रेग्नेंट है। आपके मुंह में घी शक्कर जो यह न्यूज़ डालते हैं। इतना ही नहीं सेकंड प्रेगनेंसी रमर्स पर बात करते हुए लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने आगे यह भी बताया कि हां, हम लोग सोच रहे हैं हम जाने वाले हैं कहीं क्योंकि घर में सीटियां बजती रहती हैं कुकर की किचन में।
अब लाफ्टर शेफ खत्म भी हो गया है। तो हम चाहते हैं कि एक दूसरे को टाइम दें। मतलब बच्चा भी जाएगा साथ। नैनी भी साथ में जाएगी। की हाउस हेल्प भी साथ में जाएंगी। तो सुना आपने अब लाफ्टर क्वीन भारती सिंह खुले तौर पर यह हिंट देती हुई नजर आ रही हैं कि वह जल्द ही सेकंड बेबी की प्लानिंग कर सकती हैं या फिर शायद वह सेकंड बेबी की तैयारी कर भी रही हैं। खैर देखने वाली बात तो यह है कि लाफ्टर शेफ से फ्री होने के बाद अपने पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई भारती सिंह कब तक फैंस को गुड न्यूज़ सुनाती हैं और कब तक गोला के बड़े भैया बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर करती हैं।
बहरहाल बात करें भारती सिंह के बारे में तो बता दें लाफ्टर क्वीन अपने पति हर्ष लिंबाचटिया के साथ अपनी लाइफ को हैप्पी और बेस्ट तरीके से जी रही हैं। कपल ने साल 2017 में एक दूसरे के साथ शादी की थी और शादी के बाद से ही दोनों की जोड़ी फैंस के बीच में हमेशा चर्चित होती है।
लोग दोनों की खट्टी मीठी नोकझोंक और जोड़ी को पसंद करते हैं। तो बता दें शादी के बाद पहले बेबी बॉय यानी कि लाडले गोले का वेलकम कपल ने साल 2022 में किया था। अब 3 साल का हुआ गोला कब तक छोटे भाई या बहन का बड़ा भैया बनता है यह देखना सभी के लिए काफी स्पेशल होगा।