ब्लू सीक्वेंस साड़ी, बड़ी सी डायमंड रिंग पहनी सलमान खान की पहली हीरोइन ने मारी जबरदस्त एंट्री। 56 साल की भाग्यश्री के आगे फीकी पड़ गई आलिया अनन्या। अवार्ड फंक्शन में बच्चों संग पहुंची एक्ट्रेस। बेटी को छोड़ मां पर टिक गई सभी की निगाहें। नमस्कार करती हुई भाग्यश्री ने लूट ली पूरी महफिल। 15 दिसंबर को मुंबई में सिक्स्थ फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स आयोजित किए गए जिसमें बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लग गया। जहां गोल्डन ड्रेस में नजर आई अनन्या पांडे ।
वहीं आलिया ने ब्लैक आउटफिट में फैंस का दिल जीत लिया। इसी बीच जब 56 साल की भाग्यश्री ने इस इवेंट में एंट्री मारी तो लोग उन्हें देखते ही रह गए। ब्लू कलर की सीक्वेंस साड़ी, डायमंड ब्रेसलेट और बड़ी सी हीरे की अंगूठी। इस लुक में भाग्यश्री कमाल की लग रही थी। एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वह एक रॉयल प्रिंसेस हैं। वहीं जैसा कि आप देख सकते हैं इस इवेंट में एक्ट्रेस अकेले नहीं बल्कि अपने बच्चों के साथ आई थी। जहां बेटे अभिमन्यु ब्लैक सूट में नजर आए।
वहीं बेटी अवंतिका ऑफ शोल्डर गाउन में कमाल की लग रही थी। लेकिन लेकिन लेकिन सारी की सारी लाइमलाइट तो उनकी मां ने ही लूट ली। उनका यह वायरल वीडियो देखकर लोग बातें कर रहे हैं कि बेटी से ज्यादा तो मां भाग्यश्री खूबसूरत लग रही हैं। उनके ड्रेसिंग स्टाइल और खूबसूरत चेहरे को देखकर उनकी उम्र का पता ही नहीं चलता।
एक यूजर लिखते हैं, बहुत खूबसूरत लग रही हैं। एक दूसरे यूजर लिखते हैं, इनकी तो उम्र ही नहीं बढ़ रही है। एक और यूजर ने लिखा, मां बच्चों से ज्यादा यंग लग रही हैं। अब भाग्यश्री के आउटफिट की डिटेल में बात करते हैं। एक्ट्रेस ने खूबसूरत डज़िंग ब्लू साड़ी पहनी हुई है। जिसमें हैवी सीक्वेंस का काम देखा जा सकता है। इस शानदार साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है। जिसके बॉर्डर पर भी सीक्वेंस का काम देखा जा सकता है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने डायमंड की सिंपल स्लीक ज्वेलरी कैरी की हुई है। एक हाथ में डिज़ाइनर ब्रेसलेट पहना हुआ है। उंगली में डायमंड रिंग है और कानों में सिंपल डायमंड इयरिंग्स और माथे पर खूबसूरत सी बिंदी के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट किया। भाग्यश्री का यह लुक इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है।
वहीं एक्ट्रेस के बच्चे भी उनके लुक को बखूबी कॉम्प्लीमेंट करते हुए नजर आए। जहां अभिमन्यु ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए। उन्होंने ब्लैक शर्ट और जैकेट के साथ ब्लैक पट पहना हुआ था। वहीं भाग्यश्री की बेटी अवंतिका एक खूबसूरत ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आई। उनके आउटफिट पर वाइट और ब्लू स्टोन का काम देखा जा सकता है जो पूरे गाउन का हाईलाइट पॉइंट है। मां की तरह अवंतिका ने भी हैवी ज्वेलरी को डिच किया।
उन्होंने कानों में डायमंड इयरिंग्स पहने। ना हाथों में कोई ज्वेलरी पहनी ना गले में कुछ पहना। अवंतिका ने अपने खूबसूरत गाउन को ही शाइन करने दिया। इसी बीच भाग्यश्री ने अपने बच्चों के साथ पैप्स के सामने खूब पोज़ दिए। कभी वह स्माइल कर रही थी तो कभी नमस्ते कर अपने फैंस को ग्रीट कर रही थी। उनका यह अंदाज देखकर एक्ट्रेस के फैंस भी बेहद खुश हो गए।
