हुमा कुरैशी के भाई ने गवाई जान, सामने आई हादसे की सीसीटीवी फुटेज।

यहां पर हुमा कुरैशी के चचेरे भाई पर वार किया गया है जान ली। वहां पर क्या हुआ यह सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है। यह झगड़ा होता हुआ यहां पर नजर आ रहा है और यह पूरा का पूरा मामला सिर्फ एक बाइक को पार्क करने को लेकर था और इस पार्किंग विवाद में यहां तक नौबत आ गई कि कर दी गई।

जी हां, हुमा कुरैशी के भाई की जान ली गई जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। दिल्ली के निजामुद्दीन में आसिफ कुरैशी जो हुमा कुरैशी के चचेरे भाई बताए जा रहे हैं उनकी हत्या हो गई और यह हादसा सिर्फ एक पार्किंग को लेकर हुआ। लोगों में झड़प हुई। दो लोग जो हैं बताया जा रहा है इस सड़क में मौजूद थे और इसी के चलते आसिफ कुरैशी जो हुमा कुरैशी जो एक अभिनेत्री हैं उनके चचेरे भाई हैं आसिफ कुरैशी उनकी इस विवाद में जान ली और अब ये सीसीटीवी फुटेज जो है ये सामने आई है जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ व्यक्ति एक व्यक्ति को मार रहे हैं और यह बाइक पार्किंग को लेकर जो विवाद है वो शुरू हुआ था और अब यहां पर लोगों की भीड़ जमा है और जो एक व्यक्ति को हुए यह नजर आ रहे हैं।

तो आप देखिए कुछ लोग बचाने की कोशिश भी यहां पर कर रहे हैं। पुलिस ने दो लोगों को यहां पर गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ होकर इनके बैकग्राउंड के बारे में पता चल पाएगा कि आखिर कौन थे ये कोई अपराधिक छवि इनकी थी या नहीं। लेकिन ये पूरा जो मामला हुआ यह वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। ये काफी फिक्र भी पैदा करती है बात कि आखिर इतनी सी बात को लेकर इतना बड़ा विवाद यहां पर हो गया कि एक व्यक्ति की जान ले ली इन लोगों ने। अब इसके बाद पुलिस के ऊपर है कि यहां पर कैसे जांच आगे बढ़ती है और कैसे तमाम चीजें सामने आती हैं कि क्या कोई इससे पहले विवाद तो नहीं था यहां पर कोई ऐसी बात तो नहीं थी कि आपसी रंजिश यहां पर हो ये तमाम चीजें हैं जो जांच के बाद शायद सामने आए लेकिन ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं ।

एनडीटीवी पर जो आप देख रहे हैं उस जगह की है जहां पर यह विवाद हुआ था निजामुद्दीन इलाका है दिल्ली का जहां पर भोगल निजामुद्दीन इलाके के पास जगह है और उसमें यह बताया जा रहा है कि पार्किंग को लेकर लड़ाई यहां पर हुई पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ दो लोगों के बीच और उमा कुरैशी के जो चचेरे भाई हैं उनके बीच में और इसमें यह बात इतनी आगे तक बढ़ गई कि इन लोगों ने एक धारदार हथियार से हमला किया और उसमें इन आसिफ कुरैशी की यहां पर मौत हो गई। ये तस्वीरें आप देख रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।

पार्किंग विवाद में जो ये हुआ है साफ-साफ ये बीच वाली तस्वीर में आप देख सकते हैं। हुमा कुरैशी के चचेरे भाई हैं आसिफ जिनकी हुई है। निजामुद्दीन निजामुद्दीन थाने के भोगल में यह हत्या हुई है। आसिफ कुरैशी उनकी पत्नी से बात की है जो बता रही है कि उस वक्त दरअसल हुआ क्या था। आसिफ कुरैशी की पत्नी सैना कुरैशी इस वक्त हमारे साथ यहां पर मौजूद है। शना जी ये बताइए कि रात को 11:00 बजे की घटना बताई जा रही है पुलिस द्वारा। क्या हुआ था उस समय आप कहां थे? जी हमारे गेट घर के गेट के ऊपर उन्होंने अपनी स्कूटी लगा दी थी। घर उनका आगे है और जानबूझ के यहां पर थे ना लगा के गए। मेरे हस्बैंड ने कहा मेरी वाइफ के पैर में र डली हुई है। वो इधर से काम कर रही है। तुम थोड़ा आगे लगा लो। तो कह रहा है तू बड़ा चौधरी बनता फिर रहा है यहां का क्योंकि उनको सबको इतनी जलन हो रही थी कि आसिफ यहां अंकल वगैरह से बात करता था लोगों के साथ हंस घुल के मिलके बात करता था कि आसिफ एक जो था जितना भी वो था सब लोगों की रिस्पेक्ट करता था अंकल वगैरह थे।

हाय लोग उनके पास बैठता था वो चिढ़ता था कि हमें हम यहां आगे होके भी हमें इतना ज्यादा वो नहीं मिलती वैल्यू हमारा कुछ भी नहीं है और ये लोगों को ऐसे पूछते हैं ये लोग कोई पहले से आपसी रंजिश थी जी कुछ भी नहीं हमारे घर में इन्होंने आके ये हमारे ऊपर अटैक कर रहा था नवंबर में। हम कुछ बात नहीं उसकी बहन तब भी आ गई थी। उन्होंने इतने बड़े-बड़े पत्थर लिए थे करने के लिए मेरे ऊपर और आसिफ के ऊपर। इनके परिवार में कौन-कौन था और ये क्या काम करता था? जी इनके परिवार में वो जो गौतम है वो स्मैक वगैरह पीता है। चोरी चकारी करता है। उसका क्रिमिनल बैकग्राउंड है। और जो दूसरा वाला उज्जवल है उसका मुझे नहीं पता क्योंकि हम लोग उनसे कांटेक्ट में हैं और टच में नहीं रख रहते हैं उनके। बाकी उनका नेबर है। आप उनसे पूछ लीजिए कि वो लोग भी मना कर रहे थे कि मत करो मत करो पर उन्होंने नहीं माने और उन्होंने वहां पर अटैक करा उनके ऊपर।

किस चीज से हमला करा? कुछ ऊपर से अपने भाईसे का सामान निकाल के ला। कुछ नौकेली चीज उनके मारी थी। डॉक्टर ने सीधा बताया कि उनकी जो होने लगी थी। हम एकदम उनको हॉस्पिटल लेके गए। उनके हार्ट के अंदर कुछ नुकीला है और पत्थर ही पत्थर उनके आधे ही आधे सर पे और उनके बॉडी पे मारे हैं कि उनका हार्ट वगैरह पे भी इंजर्ड हुआ है। क्या काम करते थे आसिफ? आसिफ मंडी का ये सप्लाई का काम करते थे चिकन वगैरह सप्लाई का। ये देखिए आसिफ की पत्नी है। ये उस समय यहां पर मौजूद थी। आपको तस्वीरों में मैं दिखाऊं तो आसिफ का यह घर है। और आपको दिखाया देखिए आसिफ का घर यहां पर फिलहाल है। घर के ठीक सामने ही यहां पर जो स्कूटी थी उज्जवल और गौतम ने रख दी थी। स्कूटी यहां पर रखने का आखिर क्या कारण है। क्योंकि देखिए स्कूटी यहां पर लगाई गई थी और अगर मैं उज्जवल का और आपको किया गया तो यहां पर आकर के जो मृतक है वो घिरे थे और इस बात को इसको देखिए आप देख सकते हैं यहां पर पुलिस ने मार्किंग कर रखी है क्योंकि यहां से का जो कपड़ा था सनसना वो यहां पे मिला था।

इसके अलावा देखिए घर की दूरी यहां पर इतनी है लेकिन उसके बावजूद पार्किंग जो थी स्कूटी की वो ठीक यहां पर मृतक के घर के बाहर लगाई गई इसका सबसे बड़ा आरोप है लेकिन इससे जानकारी यह भी मिल रही है कि इससे पहले नवंबर में भी घर में घुसकर उज्जवल और गौतम ने मृतक के साथ में मारपीट की थी क्या कारण था फिलहाल यहां पर वह बता नहीं पा रहे हैं जो परिवार में मृतक के परिवार के लोग हैं उनका जानना है कि कुछ भी नहीं पता है लेकिन आपसी रंजिश किस बात को लेकर के थी यह भी अब तक साफ नहीं है लेकिन जानबूझकर जो यह है हत्या यहां पर की गई है। यह लगातार जो आरोप है परिवार के लोग लगा रहे हैं।

आपने बात की उनकी पत्नी से बता रहे थे क्या यहां पर हुआ। पड़ोसी ही हैं। ज्यादा दूर घर यहां पर नहीं है। आसपास के लोग यहां पर क्या कह रहे हैं? क्योंकि इससे पहले भी अगर कुछ हुआ था तो कोई ऐसी बात थी जिसको लेकर इन दोनों के बीच कुछ चल रहा था। बिलकुल देखिए लगातार सवाल यही है क्योंकि यह जो हत्या दिखाई दे रही है और अब देखिए सीसीटीवी जब सामने आ गया है तो साफ दिख सकता है कि किस तरीके से जो लात घुसे थे वो चलने शुरू हुए उसके बाद एक धारदार से छाती पर जो है आसिफ के हमला किया गया देखिए ठीक इस समय मैं उसी घर के बाहर सामने मौजूद हूं और अगर हम बात करते हैं देखिए उस वीडियो में और भी अन्य लोग हैं जो दिखाई दे रहे हैं और उन अन्य लोगों में एक सुरेश जी भी है जो इस वक्त हमारे साथ हैं। सुरेश जी आप उस सीसी टीवी में दिखाई दे रहे हैं या दिख रहा है कि आपने धक्का मारा दोनों ही या आरोपियों को इनमें से एक को उसके अलावा यह बता रहे हैं कि नवंबर में भी ऐसे ही हमला किया था। क्यों था? कोई रंजिश थी आपस में? रंजिश तो नहीं थी। वो थोड़ा दारू पीता था तो आपस में मियां बीवी का झगड़ा हो गया था। तो ये गाली वाली बकरा था आसिफ।

तो वो आया वहां से ईंट उठा के तूने गली खराब हमारी कर रहा है। ईंट उठा के लेके आया। उसने ईंट मारी पर ईंट उसके लगी नहीं थी। पहले मतलब एक बार लड़ाई हो चुकी है। हां जी। तो उसने है ना क्या कहते हैं? उसकी घरवाली ने बोला कि फोन मत करना पुलिस को। यह आपसारी की बात है, गली मोहल्ले की बात है। तो उसने फोन नहीं करने दिया था। पहली बारी में जब हमला हुआ था उसके बाद एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी और उसके बाद ये दूसरी बार जो है मैम आप ही बता रही हैं कुछ? हां हम तो ऊपर में रहते हैं भैया। हम सुनते रहते हैं। चिल्लाचिल्ली तो हुई थी उससे। ये पार्किंग को लेके अक्सर लड़ाई होती थी क्या? नहीं खाली सड़क खुद की। उनका घर यहां से 50 मीटर दूर है। तो यहां पे गाड़ी लगाने का क्या मतलब था?

यहां के लोग यहां गाड़ी खड़ी कर दी उसको मनाने कर रहे थे कि गाड़ी खड़ी मत कर। उसकी बीवी यहां बैठी हुई थी। उसे चलाने जाता। उसको पैर में रा डली है। भाई के रास्ता नहीं है। वो गिर जाएगी। इस बात पे झगड़ा हुआ है। वो गाली गुफ्तार करने लग गया लड़का बहुत ज्यादा। जब गाली गुफ्तार करने लग गया तो उसे मैंने यार तू जा जा क्यों गाली बक रहा है? मैं खाना खाने लग गया तो आसिफ चला गया वहां तक कि तू गाली क्यों बक रहा है? वहां जैसे पहुंचा वो दोनों भाइयों ने उसके द थप्पड़ द थप्पड़ बजाने स्टार्ट कर दिए। नीचे गिरा दिया। देखिए ये सुरेश जी है।

इनकी दुकान थी उनके घर के बगल में आसिफ के और सीसीटीवी में ये भी दिखाई दे रहे हैं कि कहीं ना कहीं यह भी बचाव करने के लिए बीच में आए थे। लेकिन देर हो गई क्योंकि धारदार हथियार से आसिफ की छाती पर हमला किया गया। आसिफ को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो गई थी। आसिफ की निधन हो गई थी। आसिफ बॉलीवुड अभिनेत्री उमा कुरैशी के चचेरे भाई हैं। ठीक उनके घर के बाहर इस समय हम यहां पर मौजूद हैं। जी जी शुभांग आपके पास हम और अपडेट्स के लिए लौटेंगे। फिलहाल अपने दर्शकों को एक बार सुनवा देते हैं कि आसिफ के चचेरे भाई और उनके पिता के का क्या कहना है। मर्डर के टाइम कोई नहीं आया। बाद में पुलिस आई है और वो इंक्वायरी कर रही है।

यही है कि छोटी सी बात को लेके हत्या की है और ये बहुत गलत किया है और मैं तो कहता हूं कि जो लोग हैं वो अरेस्ट होने चाहिए और उनको सजा मिलनी चाहिए। सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। नुकीली चीज से मारे हैं। हां कुछ सोहा टाइप का था उसके हाथ किस बात को लेके झगड़ा हुआ था? वो थोड़ा पार्किंग की वजह से था। गाड़ी यहां लगी थी। इसी बात पे वो उन्होंने बोला था मेरे भाई ने कि थोड़ा उधर कर लो इसी बात पे जानबूझ के पहले भी उसके दो बार थे उससे लड़े गए वो यहां पर पार्किंग की वजह से कौन लोग थे ये ये बाजू के मुझे तो खैर पता नहीं है बाजू के घर में है दो घर दो मकान छोड़कर उनका घर के चाचा और भाई की आपने प्रतिक्रिया यहां पर देखी। अब ये तस्वीरें भी जरा एक बार फिर से आप देखिए। ये उस वक्त की तस्वीरें हैं जब यह वारदात यहां पर हुई। इस हत्या को अंजाम दिया गया। सीसीटीवी ऊपर लगा हुआ था। उसमें झगड़ा होता हुआ साफ यहां पर नजर आ रहा है और यह कुछ लोग हैं जो बचाव की कोशिश भी यहां पर करते हुए दिख रहे हैं और ये जो जिन्होंने यहां पर की है ये बताया जा रहा है कि पड़ोसी ही हैं बराबर में ही घर है और पहले भी इन दोनों के बीच इन दोनों परिवारों के बीच आपस में लड़ाई हो चुकी है यहां पर बहस हो चुकी है और उसके बाद यहां पर एक बाइक को लेकर ये नौबत यहां तक पहुंच गई कि झगड़े में तक यहां पर कर दी गई है।

आसिफ जिसकी हत्या की गई वो हुमा कुरैशी के चचेरे भाई मुंबई की अभिनेत्री हुमा कुरैशी जिनके चचेरे भाई आसिफ की की गई है निजामुद्दीन भोगल में उसकी सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आई है। साफ-साफ देखा जा सकता है कि दो दो व्यक्ति इनको पीट रहे हैं और विवाद इतना बढ़ गया कि इनकी हत्या कर दी

Leave a Comment