भारतीय फिल्मों का इतिहास कई साल पुराना है और अब तक न जाने कितने सुपरस्टार्स इंडस्ट्री को मिले हैं। मगर पूरी फिल्म इतिहास में एक एक्टर ऐसा है, जिसने ऐसे-ऐेसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें लोग पार तो क्या आज तक छू भी नहीं पाए हैं। रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे स्टार्स भी इनके सामने काफी छोटे हैं। सिनेमा जगत में ऐसे एकलौते एक्टर हैं, जिन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें 400 हिट, 50 ब्लॉकबस्टर रही हैं। बतौर लीड एक्टर सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड आज भी उन्हीं के नाम है और लोग उन्हें अपना आइडल मानते हैं.
हम जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं, वो एक साल 39 फिल्में दिया करते थे, उनका नाम प्रेम नजीर है। मलयालम फिल्मों के आदर्श माने जाने वाले अभिनेता प्रेम नजीर ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। 3 दशकों तक मलयालम फिल्मों पर राज करने वाले प्रेम नजीर ने 720 फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर काम किया है और पूरे 2 साल तक वो हर साल 30 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए। प्रेम नजीर का नाम उन एक्टर्स में शुमार है, जिनकी आधी से ज्यादा फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की। 900 फिल्मों में काम करने वाले प्रेम नजीर ने 400 से ज्यादा हिट फिल्में दी है और उनका यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज है.
प्रेम नजीर ने अपने 3 दशक के एक्टिंग करियर में जो रिकॉर्ड बनाए हैं, उन्हें आज तक कोई छू भी नहीं पाया है। हम आपको उनकी तुलना बाकी स्टार्स की हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड से करके बताते हैं। रजनीकांत ने 80 से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं और अमिताभ बच्चन ने 56 हिट और राजेश खन्ना ने 42 सफल फिल्में दी हैं। इनके अलावा खानों की बात करें तो शाहरुख और सलमान के नाम लगभग 30-30 हिट फिल्में ही दी है। ऐसे में 400 हिट फिल्में देने वाले प्रेम नजीर इन सभी सुपरस्टार्स से कई गुना आगे हैं.
प्रेम नजीर अपने दौर के सुपरस्टार थे और फिल्ममेकर और डायरेक्टर की पहली पसंद भी थे। ऐसे में उन्होंने अपने दौर की हर एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की थी। मगर प्रेम नजीर की जोड़ी एक एक्ट्रेस से साथ सुपरहिट थी, उस एक एक्ट्रेस के साथ इन्होंने करीबन 130 फिल्में दी थी। जी हां, प्रेम नजीर और एक्ट्रेस शीला ने एक-साथ 130 फिल्मों में काम किया था। उन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आती थी.