शेफाली जरीवाला के निधन को लेकर अब पुलिस की तरफ से एक बड़ी चीज बताई गई है शेफाली ज़रीवाला की डेथ जिस दिन हुई थी उस दिन शेफाली ने सुबह से कुछ नहीं खाया था उनके घर में पूजा थी इसीलिए वह फास्ट कर रही थी और खाली पेट ही शेफाली जरीवाला ने अपने एंटी एजिंग इंजेक्शन लिया और कुछ टेबलेट्स ली बताया जा रहा है कि उसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई उनकी बीपी एकदम लो हुई और उसके बाद वह बेहोश हो गई परिवार वाले तुरंत शेफाली को हॉस्पिटल लेकर गए जहां पर हॉस्पिटल वालों ने उन्हें बेजान घोषित कर दिया ।
पुलिस को अभी जांच रिपोर्ट्स का इंतजार है जिससे यह क्लियर हो जाएगा कि क्या खाली पेट मेडिसिंस लेने की वजह से ही उनकी तबीयत बिगड़ी है या नहीं इसी बीच पुलिस ने शेफाली के परिवार से सात आठ लोगों से पूछताछ की है उनके फिटनेस ट्रेनर को भी बुलाया गया और उनसे पूछा गया कि शेफाली का क्या रूटीन रहता था फिटनेस ट्रेनर ने बताया कि शेफाली स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती थी वो रेगुलर बेसिस पर एक्सरसाइज किया करती थी फिटनेस ट्रेनर ने यह भी बताया कि शेफाली को मिर्गी के दौरे आते थे इस वजह से वह ठंडी चीजें खाना या ठंडी ड्रिंक्स पीना अवॉइड करती थी ताकि यह दौरे बार-बार ना आए कुछ इस तरह से शेफाली को लेकर पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है ।
बताया तो यह भी जा रहा है कि पुलिस किसी भी एंगल को नहीं छोड़ रही है शेफाली की जिस दिन डेथ हुई थी उस रात भी पुलिस उनके घर पहुंची थी और कुछ मेडिसिंस के बॉक्सेस लेकर निकली थी और कल भी पुलिस शेफाली के यहां पहुंची थी जहां पर पूछताछ की गई कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि शेफाली का दो बार जांच करना पड़ा डॉक्टर्स को फिलहाल रिपोर्ट्स को रिजर्व किया हुआ है क्योंकि जांच और दूसरी जो वाइसरा रिपोर्ट्स है वो आनी बाकी।