शाहरुख खान ने अपनी कोलकाता नाइटराइडर्स टीम में बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को जब से इंक्लूड किया है तब से बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बहुत गलत हो रहा है और इसी वजह से शाहरुख खान और केकेआर के खिलाफ कई सारे पॉलिटिशियंस और स्पिरिचुअल लीडर्स भी बोले। किसी ने कहा शाहरुख पाकिस्तान प्रेमी है तो किसी ने कहा शाहरुख़ की जुबान काट दो। तुम्हें इनाम देंगे।
तो किसी ने तो शाहरुख के लिए पता नहीं क्या-क्या बोल दिया। आप खुद देखिए इस वीडियो में। एक शाहरुख खान नाम का राक्षस है। पक्का जिहादी सूअर है। उसकी फिल्म मत देखना प्रतिज्ञा करना। मेरे ध्यान आया कि शाहरुख खान ने 9 करोड़ 20 लाख में एक जिहादी को लिया है। जिन्होंने हमारे लोगों को कत्ल किया है। हिंदुस्तान के बेटे बेटियां खेलने के लिए नहीं मिले। इसलिए ऐसे दुष्ट के किसी कीमत पे पिक्चर देखना नहीं। शाहरुख खान जो किया है आज पूरा देश में बवाल हो रहा है। इसलिए उसका बहिष्कार होना चाहिए और उसको थोड़ी बहुत शर्म अगर है तो बांग्लादेश भाग जाना चाहिए अपने फूफा के पास। शाहरुख खान के खिलाफ यह जो नेगेटिविटी सोशल मीडिया पर शुरू हुई है और देश में जिस तरह से यह मामला तूल पकड़ा है उससे BCCI डर गई है। BCCI को डर है कि कहीं पब्लिक आईपीएल आने वाला जो सीजन है उसे ही बॉयकॉट ना कर दे। यही वजह है कि अब BCCI ने फैसला लिया है।
BCCI ने शाहरुख खान की टीम केकेआर को कहा है कि बांग्लादेशी जिस क्रिकेटर को उन्होंने हायर किया है उसे तुरंत अपनी टीम से रिलीज करें। अब केकेआर पर डिपेंड है कि वो उस क्रिकेटर की जगह किसे लेना चाहते हैं। मुस्तफिजूर की जगह अगर शाहरुख खान की केकेआर टीम किसी और क्रिकेटर को लेना चाहते हैं तो उसके लिए BCCI उन्हें सपोर्ट करेगा। आईपीएलl के जब ऑक्शन हुए थे तो किसी भी टीम ने बांग्लादेशी क्रिकेटर्स पर बोली नहीं लगाई थी।
हालांकि जब 16 दिसंबर को आईपीएल के मिनी ऑक्शन हुए, तो उस दौरान मुस्तफिजूर पर चेन्नई की टीम ने दिल्ली की टीम ने और शाहरुख की टीम ने बोली लगाई थी जिसमें शाहरुख की टीम जीती और उन्होंने ₹9 करोड़ में मुस्तफिजूर को हायर किया था।
हालांकि अब शाहरुख की टीम को निर्देश दे दिया गया है कि वह मुस्तफिजूर को रिलीज करें अपनी टीम से और उनकी जगह अगर किसी नए क्रिकेटर को लेना चाहते हैं तो वो ले सकते हैं। तो देश में जो माहौल चल रहा है शाहरुख की टीम को लेकर जो कंट्रोवर्सी हुई उसे अब BCCI ने खत्म कर दिया है। बांग्लादेशी क्रिकेटर को शाहरुख की टीम से हटाने के निर्देश दे दिए
