सितंबर की शुरुआत में सलमान खान अचानक दिल्ली पहुंच गए। पता चला कि वो यहां देश के डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से मिलने आए हैं। कुछ महीनों में बिहार इलेक्शन शुरू होने वाला है। इसलिए लोग इस मीटिंग को पॉलिटिकल एंगल से देख रहे हैं। मगर सच्चाई कुछ और है। सलमान राजनाथ सिंह से किसी राजनैतिक कारण से नहीं बल्कि अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ कलवान के लिए मिलने गए थे।
सलमान इस वक्त अपने दलबल के साथ लद्दाख में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। चकि ये सिक्योरिटी लिहाज से काफी सेंसिटिव इलाका है इसलिए आर्मी ने इसकी शूटिंग को लेकर कुछ सवाल उठाए थे। उस पर फिल्म का विषय भारत चीन के बीच हुए गलवान वैली झड़प है। इसलिए इससे चीन के साथ भारत के रिश्ते बिगड़ने का भी खतरा है। इन सब दिक्कतों के कारण शूटिंग में देरी हो रही थी। लद्दाख के बदलते मौसम को देख मेकर्स यह देरी अफोर्ड नहीं कर सकते थे। इन्हीं कारणों से सलमान ने राजनाथ सिंह से मिलने का फैसला किया।
दिल्ली में सलमान और राजनाथ सिंह के बीच करीब 45 मिनट की मुलाकात हुई। बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया, यह मीटिंग काफी फायदेमंद रही। सलमान ने राजनाथ सिंह को पूरी बात बताई और रक्षा मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह इस मामले को सुलझा लेंगे। हालांकि राजनाथ सिंह ने सलमान से एक बात साफ तौर पर कही वो यह कि फिल्म में चाइना को बदनाम ना किया जाए। उन्होंने समझाया कि पिछले कुछ समय से वर्ल्ड पॉलिटिक्स में हुए बदलावों के कारण भारत और चीन के रिश्ते बेहतर हुए हैं। ऐसे में वह नहीं चाहते हैं कि इस वक्त दोनों देश के बीच कोई तनाव पैदा हो। सोर्स ने आगे कहा सलमान ने राजनाथ सिंह की शर्त को मान लिया है और उन्हें बताया कि उनकी फिल्म किसी भी तरह से चीन विरोधी नहीं है बल्कि यह फिल्म भारतीय सेना और जवानों की बहादुरी को सेलिब्रेट करती है।
सलमान ने यह भी वादा किया कि बैटल ऑफ कलवान पर हर भारतीय को गर्व होगा। उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि एक सच्चे भारतीय होने के नाते वो अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह समझते हैं। इसलिए वह कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे देश के हित में ना हो। राजनाथ सिंह सलमान के इस जवाब से संतुष्ट हुए। फिर उन्होंने फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए हरी झंडी भी दे दी। इस मुलाकात की कोई तस्वीर फिलहाल सामने नहीं आई है। केवल एक फोटो है जहां राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह सलमान को रिसीव करते दिख रहे हैं। खबर है कि सलमान ने राजनाथ सिंह को अपने घर पर गणपति महोत्सव वाले दिन भी इनवाइट किया था। इस मीटिंग से लौटने के बाद ही सलमान ने अपने हिस्से की शूटिंग शुरू की है।
9 सितंबर को उन्होंने सेट से अपनी एक फोटो शेयर की जहां वह आर्मी यूनिफार्म में नजर आ रहे हैं। अभी वह फिल्म का क्लाइमेक्स शूट करेंगे। यहां भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प को रिकक्रिएट किया जाएगा। बता दें कि सलमान इस मूवी में कर्नल बिकुम्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। चिद्रांगा सिंह उनकी पत्नी के रोल में हैं। बैटल ऑफ कलवान को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 2026 में रिलीज होगी। हालांकि इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट अब तक अनाउंस नहीं की गई है।
