ज्यादातर लोग कहेंगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा और मुझे लगता है कि हम में से ज्यादातर लोग आज भी बैठकर इस शो को यूट्यूब पर बेंच वॉच कर लेते होंगे इस शो के किरदार जो हैं वो लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो गए हैं मीम कल्चर की वजह से भी इन किरदारों को लोगों ने खूब पसंद किया खासकर दिलीप जोशी का किरदार जेठालाल और मुनमुन दत्ता का किरदार बबीता जी मगर बीते कई दिनों से शो के सभी पॉपुलर कैरेक्टर्स धीरे-धीरे शो छोड़ रहे हैं ।
अब खबर चल रही है कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने भी तारक मेहता शो छोड़ दिया है दरअसल बीते दिनों तारक मेहता शो के एपिसोड से जेठालाल और बबीता जी का किरदार मिसिंग रहा भूतनी वाले प्लॉट में ना तो दिलीप जोशी दिखाई दिए ना ही मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसाइटी के सभी लोग इस बार वेकेशन पर एक भूतिया बंगले में गए हुए हैं मगर जेठालाल और बबीता जी के अलावा बापूजी पोपट लाल सोडी और दूसरे सभी किरदार इस शो में दिख रहे हैं इन्हीं एपिसोड्स को देखने के बाद लोग ऐसा गेस कर रहे हैं कि दिलीप और मुनमुन ने शो छोड़ दिया है या छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
वहीं एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स ने इन सभी खबरों को गलत बताया है बहुत सारे लोगों ने आई एम श्योर राहत की सांस ली होगी यह सुनकर उनका कहना है कि मुनवन दत्ता और दिलीप जोशी दोनों ही शो का हिस्सा हैं आगे के एपिसोड्स में वो दोनों ही नजर आएंगे फिलहाल शो की प्लॉट लाइन के हिसाब से जेठालाल बिजनेस ट्रिप पर हैं इसलिए वो शो में नहीं दिख रहे हैं उधर बबीता जी और अय्यर महाबलेश्वर गए हुए हैं।
इसलिए वो भी शो में नहीं दिखाई दे रहे हैं दिलीप और मुनमुन दोनों ही तारक मेहता शो से शुरू से जुड़े हुए हैं 17 साल से इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री को लोग पसंद कर रहे हैं मगर पिछले इतने सालों में कई पॉपुलर कैरेक्टर्स निभाने वाले एक्टर्स ने यह शो छोड़ा है जैसे दिशा बकानी जेठालाल की वाइफ दयाबेन का रोल निभाती थी उनके अलावा झील मेहता भव्या गांधी पलक सिधवानी और गुरुचरण सिंह सोडी जैसे लोगों ने शो को बीच में ही अलविदा कह दिया पिछले दिनों असत मोदी ने एक्टर्स के शो छोड़ने पर भी बात की थी कहा था कि अगर एक्टर्स को किसी बात की समस्या होती है तो वह डायरेक्ट उनसे बात कर सकते हैं शो के प्रति वह बहुत ईमानदार हैं।
शो को सबसे पहले देखते हैं निजी लाभ के बारे में नहीं सोचते मगर एक्टर्स के शो छोड़ने से वो दुखी तो होते हैं पर यह जीवन का हिस्सा है।