डेब्यू फिल्म के बनने से पहले ही गोविंदा के बेटे यशवर्धन को लगा बड़ा झटका।

कहते हैं ना जब वक्त बदलता है ना तो बस तकलीफ ही देता है सुपरस्टार गोविंदा के साथ भी ऐसा ही हो रहा है कहां तो लाइन लगी रहती थी प्रोड्यूसर्स की उनके पीछे-पीछे कि भाई साहब प्लीज प्लीज डेट दे दो मतलब साइन तो आप कर ही चुके हो डेट दे दो लेकिन अब ऐसा दौर चल रहा है कि उनके बेटे को जो फिल्म मिली थी वो भी हाथ से निकलती हुई नजर आ रही है.

यह बात हो रही है यशवर्धन आूजा की नई फिल्म जो आने वाली थी बेबी और बड़ी मुश्किल से ये रोल मिला था उन्हें और गोविंदा की फैमिली के लिहाज से कहेंगे तो बड़ा इंपॉर्टेंट रोल था कि एक चलती हुई फिल्म थी बेबी जिसका रिमेक बन रहा था हिंदी के अंदर तेलुगु फिल्म थी और 2023 में जब आई थी तो फिल्म ने तेलुगु में मार्केट में अच्छा किया था और साईं राजेश जो है वो इसको हिंदी में भी लेके आ रहे थे और उसके उन्होंने दो स्टार किड्स को चूज़ किया था इधर से गोविंदा के बेटे यशवर्धन आूजा थे उधर बाबिल खान थे.

इरफान खान के बेटे और दोनों को मिलके इस फिल्म के अंदर लीड रोल करना था दो लीड रोल थे इसके अंदर और मजेदार रोल ये है कि शायद इसमें बाबिल खान का रोल ज्यादा बड़ा रोल था बजाय यशवर्धन आहूजा के लेकिन स्टिल बड़ा रोल था इसके अंदर और साथ में एक फीमेल लीड का रोल था जो मेन लीड थी उसको सेलेक्ट करने में 6 महीने लगा दिए थे अब खबर ये आ रही है कि बाबेल खान ने कह दिया बाय-बाय टाटा सी यू फिर मिलेंगे चलते-चलते तो अब बाबेल खान का यह कहना बाबेल खान तो निकल गए कह के अब ये होती है वक्त की पलटी मतलब बाबेल खान ऐसा बड़ा नाम कभी नहीं रहे हैं लेकिन जब से उन्होंने एंट्री की उनकी अदाकारी के पीछे लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

बाबेल खान की चाहे रेलवे वाली सीरीज पूरी देखी हो तो खूब सुर्खियां बटोर रही है उन्होंने तो इरफान खान का नाम उनके पीछे है और वो सुर्खियां बना रहे हैं एक्टिंग के अंदर मतलब अपने पापा के नाम की वजह से सुर्खियां नहीं बना रहे तो अब वो कह रहे हैं कि यह फिल्म मैं चूज़ करूंगा मुझे क्या करना है क्या नहीं करना उन्होंने फिल्म को कहा टाटा बाय-बाय और झटका किसको लगा सुपरस्टार गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा को मतलब ये जिसके मैं कह रहा था ना वक्त का फेर ये होता है गोविंदा इतनी चलती थी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर इतनी चलती थी मतलब लाइनें लगी रहती थी भाई साहब लाइनें लगी रहती थी जो गोविंदा कर दे वो स्टाइल है जो गोविंदा अगर कॉमेडी अगर कर दे गोविंदा तो वैसी कॉमेडी नहीं देखी गोविंदा अगर रोमांस करता तो लगा यार क्या गोविंदा है मतलब वो जमाना गोविंदा का और आज भी भाई हम सबके दिलों में तो रहते ही हैं मोस्ट फेवरेट स्टार्स गोविंदा लेकिन जब वक्त बदला फिल्में मिलनी बंद हुई तो अब हाल ये है कि उनके बेटे को फिल्मों के लिए तरसना पड़ रहा है और भाई हम तो कहेंगे कि मेरे ख्याल से बेबी उनके लिए बहुत अच्छी फिल्म साबित होती भी नहीं बंद ही हो जाए तो बेहतर है व्हाट आई थिंक जो मेरी राय है मुझे नहीं लगता कि बेबी उन्हें करनी चाहिए थी लेकिन वही होता है ना कि कहीं से स्टार्ट तो करना ही है सब तो उम्मीद थी कि उनकी गाड़ी दौड़ पड़ती यहां से उनको ऐसा लगता था.

लेकिन मेरे हिसाब से बेबी उनके लिए परफेक्ट फिल्म नहीं थी लेट्स सी लेट्स सी अब क्या मिलता है क्या किस्मत में उनकी है और कहां गोविंदा जी उनको लेके जाते हैं भाई वो तो छोड़ो हम तो कह रहे हैं गोविंदा जी आप ही कमबैक करो उम्मीदें भरी पड़ी हैं लगी पड़ी है कि गोविंदा की वापसी हो किसी तरह कमबैक हो जहां-जहां चर्चा थी वहां पे भी ब्रेक लगे हुए हैं और गोविंदा जी अपने आप आके कुछ बताते नहीं है तो वेट कर रहे हैं कि गोविंदा का कमबैक कोई धांसू खबर के साथ में हो और कम से कम यशवर्धन को भी अगर कोई फिल्म मिले तो कोई जबरदस्त फिल्म मिले यार मतलब ऐसी हल्कीफुल्की फिल्में करके एंट्री तो कर लेंगे लेकिन नाम के आगे फिल्म दर्ज हो जाएगा लेकिन फिल्म कहीं लेके नहीं जाने वाली ऐसा मुझे लगता है.

Leave a Comment