एक्टर बाबुल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इस वीडियो में देखा गया कि बाबल खान बुरी तरह रो रहे हैं और बॉलीवुड के लिए कह रहे हैं कि गंदी दुनिया है, फेक दुनिया है। कुछ एक्टर्स को भी बाबल खान ने कॉल आउट किया जिसमें अनन्या पांडे, सिद्ध चतुर्वेदी, आदर्श गौरव का नाम भी शामिल है। बाबुल खान की इस वीडियो के वायरल होने के बाद परिवार की तरफ से स्टेटमेंट आया और उसमें बताया गया कि बाबुल खान बीमारी से जूझ रहे हैं। हैदराबाद में उनकी शूटिंग चल रही थी। उन्हें शूट करना था। लेकिन बाबल को एंजायटी अटैक आया जिसके चलते ही बाबिल ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। अब बाबल के शूट कैंसिल की गई और उसे मुंबई लाया जा रहा है। उसकी तबीयत खराब है। उसे आराम की जरूरत है।
यह पहली बार नहीं है जब बाबुल खान ने पब्लिकली ऐसा कुछ किया हो। इससे पहले भी बाबुल खान ने पब्लिक प्लेसेस पर कुछ ऐसा कर दिया कि साथ वाले लोग ही बहुत ज्यादा ऑकवर्ड फील करने लगे। इसमें नाम शामिल है एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का जिनके साथ बाबल एक इवेंट में गए थे। हुमा अपनी एंट्री की तैयारी कर रही थी। तभी बाबिल हुमा के साथ किसी बात में उलझते नजर आते हैं और कहते हैं कि उसने मेरा फोन रिसीव नहीं किया। वो मुझसे नाराज तो नहीं है। हुमा कहती है कि अपन बाद में बात करेंगे। अभी मैं जा रही हूं। लेकिन फिर भी बाबल बोलना बंद नहीं करते हैं और वह बोलना कंटिन्यू ही रखते हैं। फाइनली हुमा बाबिल को इग्नोर करते हुए वहां से निकल जाती है।
इसके अलावा बाबुल ने सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसी पोस्ट की है जिसमें वह रोते नजर आते हैं। कभी उन्होंने अपने ब्रेकअप की बात शेयर की है तो कभी वो बहुत रोते हुए फोटो डालते नजर आते हैं। लोगों को बाबुल खान की ये बातें समझ नहीं आती थी और लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट समझते थे। लेकिन अब फाइनली यह चीज रिवील हो चुकी है कि एक मेंटल कंडीशन से बाबिल खान बताओ क्या करना है?
डॉक्टर्स ने जो सलाह दी है उनके परिवार वालों को वो यह सलाह दी है कि ये अगर ऐसा करते हैं तो एक बार इन्हें करने दो। यही कारण है कि बाबिल ने जब रोते हुए वीडियो पोस्ट की तो किसी ने उन्हें रोका नहीं। उन्हें वो वीडियो पोस्ट करने दी। हालांकि बाद में उस वीडियो को डिलीट करके उसे वहां से हटाया गया। बाबल खान के इस मेंटल कंडीशन को जानने के बाद कई सेलिब्रिटीज ने उनसे सिंपैथी जताई है। कई ने यह भी कहा है कि बाबिल को शराब से नशे से दूर रहना चाहिए। पार्टीज अवॉइड करनी चाहिए। वहीं कई लोगों ने यह भी कहा है बाबल को कि इस तरह की डिप्रेशन की बातें आप सोशल मीडिया पर आकर शेयर ना करें। अपने लोगों से बात करें। थेरेपी ले। कुछ इस तरह के रिएक्शंस बाबल खान की इन वीडियोस पर आए हैं।
बाबुल खान की इस कंडीशन को देखकर हर कोई हैरान है। क्योंकि एक तरफ इरफान खान साहब बाबुल खान के पिता जिन्हें स्टारडम बहुत बाद में मिला था। वो टैलेंटेड थे शुरू से लेकिन उन्हें सक्सेस का लंबा इंतजार करना पड़ा। उसके बावजूद इरफान खान साहब ने अपने आप को मेंटली स्ट्रांग रखा। बट बाबल खान को मेंटली इतना वीक देखकर लोग बेहद हैरान हैं। कई लोग सिंपैथी जता रहे हैं। साथ ही यह भी कह रहे हैं कि यह जो फिल्म इंडस्ट्री है यह आसान नहीं है रास्ता। अच्छे खासे खाते पीते चलते फिरते इंसान को एक डिप्रेस्ड आदमी बनाकर रख देती।
