इस वीकेंड रिलीज हुई है टाइगर श्रॉफ हरना संधू स्टारिंग फिल्म बागी4 बागी 4 को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है इंग्लिश फिल्म कजुरिंग और इसके अलावा द बंगाल फाइल्स फिल्म भी इसी हफ्ते रिलीज़ हुई है। तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया है और कौन सी फिल्म टॉप पर रही है चलिए जानते हैं। बंगाल फाइल्स फिल्म की अगर बात करें तो फिल्म को लेकर बस काफी था और जिस तरह का फिल्म का कांसेप्ट है कई लोग मानते हैं कि इस तरह की फिल्में जो है वो प्रोपोगेंडा फिल्म है।
यही वजह है कि फिल्म को बहुत ही लिमिटेड जगहों पर रिलीज़ किया गया है और कम ही इस फिल्म को शोज़ मिल रहे हैं। उसके बावजूद फिल्म ने ठीक-ठाक परफॉर्म किया है। बंगाल फाइल्स को सिर्फ 600 स्क्रीनंस पर रिलीज़ किया गया। और दिन में दो शोज़ ही दिखाए जा रहे हैं ऑन एन एवरेज। उसके बावजूद इस फिल्म ने 1 करोड़ 75 लाख का बिजनेस किया है जो कि एक ठीक-ठाक बिजनेस है। बात करें टाइगर श्रॉफ की बागी फोर की तो इस फिल्म से काफी एक्सपेक्टेशंस थी।
इस फिल्म को बनाया गया है 70 करोड़ के बजट के साथ। हरनाज संधू की यह डेब्यू फिल्म है। संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा है। फिल्म को ग्रैंड लेवल पर रिलीज़ किया गया है। 3000 स्क्रीनंस पर इस फिल्म को रिलीज़ किया गया है और सबसे ज्यादा शोज़ भी स्क्रीनंस इसी फिल्म के दे रही है। तकरीबन हर एक थिएटर में फिल्म के सात शोज़ रखे जा रहे हैं। इतना कुछ होने के बावजूद भी फिल्म के पहले दिन के कक्शंस 12 करोड़ ही आए। वह भी तब जब फिल्म के जो टिकट प्राइस थे उन्हें 50% डिस्काउंट के साथ बेचा गया। तो यह कितना अच्छा है यह पहले दिन बताना मुश्किल है। अभी दो दिन के कक्शंस और आएंगे।
उसके बाद डिसाइड हो सकता है कि बागी 4 लोगों को पसंद आई या नहीं आई। इधर बात करें कंजुरिंग फिल्म की तो है तो यह इंग्लिश फिल्म लेकिन इंडिया में भी इस फिल्म को बहुत पसंद किया जाता है। इस फिल्म को इंडिया में तकरीबन 2200 स्क्रीनंस पर रिलीज़ किया गया। ऑन एन एवरेज इस फिल्म के थिएटर्स में फाइव शोज़ रखे जा रहे हैं।
इन सबके बावजूद इस फिल्म ने बागी 4 को बुरी तरह पीछे छोड़ दिया है और पहले दिन ही इस फिल्म ने ₹1 करोड़ कमाए हैं जो कि बहुत अच्छा है। यानी कि कह सकते हैं कि हमारी हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ गई कॉनरिंग। इधर थिएटर्स में एक और फिल्म है जो लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उस वजह से भी ऑडियंस बट गई है। यह फिल्म गुजराती फिल्म है वश। जी हां, यह फिल्म भी थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और यह फिल्म भी लोगों को बहुत पसंद आ रही
