इमरान खान से तलाक के बाद अब अवंतिका मलिक ने बताया शादी से उनकी हालत कैसी हो गई थी।

आमिर खान के भांजे एक्टर इमरान खान का कुछ समय पहले ही डिवोर्स हुआ इमरान खान मूव ऑन हो चुके हैं और अब पहली बार डिवोर्स लेने के बाद इमरान खान की एक्स वाइफ अवंतिका मलिक ने खुलासा किया है कि उनकी हालत कैसी थी और वह इस शादी में कैसा महसूस करती थी अवंतिका ने बताया कि वो इस शादी में हमेशा पैसों के लिए अपने पति पर ही डिपेंडेंट रही वो खुद कुछ अर्न नहीं करती थी वो कुछ भी काम नहीं करती थी.

इसी वजह से एक फ्लाइट की टिकट भी वो खुद से बुक नहीं करती थी वो आधी थी अवंतिका ने कहा कि वह एक आधी इंसान थी और शादी के बाद एक दिन भी जीना उनके लिए मुश्किल था क्योंकि उनके पास कोई अर्निंग का सोर्स नहीं था अवंतिका ने कहा कि मेरा कॉन्फिडेंस खत्म हो गया था और जिस दिन मैं सेपरेट हुई उस दिन मैं इस तरीके से रोई जैसे किसी की निधन हो गई हो निधन तो क्या यह मेरी ही निधन के समान था क्योंकि मेरे पास आगे जिंदगी जीने के लिए या कमाई के लिए कोई सोर्स ही नहीं था।

अवंतिका ने अलग-अलग चीजों को जरिया बनाया इन सारी स्थितियों से उभरने के लिए स्पिरिचुअलिज्म को उन्होंने फॉलो किया उन्होंने थेरेपीस ली जिससे उनके अंदर बदलाव आए और उन्होंने अपनी जिंदगी को एक बार फिर से नए सिरे से शुरू किया अवंतिका मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वो अलग-अलग तरह की कॉकटेल ड्रिंक्स बनाना सिखाती है इसके अलावा वो डांस भी करती है और यह डांस कोई नॉर्मल डांस नहीं वो एकदम मग्न होकर डांस करती है उनके डांस वीडियोस भी लोग काफी देखते हैं आपको बता दें कि अवंतिका मलिक ने इमरान खान के साथ 2011 में शादी की थी 2019 में दोनों का तलाक हो गया और तलाक के पीछे एक अहम रीजन यह था कि इमरान खान की भी फिल्में नहीं चल रही थी वह कमा नहीं रहे थे और फाइनेंसियल वह कमा नहीं रहे थे उनका कोई सेट करियर नहीं था और इधर अवंतिका तो ऑलरेडी एक हाउसवाइफ थी वह अपनी बच्ची की देखरेख कर रही थी।

Leave a Comment