अथिया शेट्टी-केएल राहुल के घर गूंजी किलकारी, परिवार में आई नन्ही परि।

अथ्या शेट्टी और के एल राहुल के घर गूंजी किलकारी बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी के घर आई नन्ही परी शादी के 2 साल बाद अथ्या ने परिवार को सुनाई खुशखबरी नातिन के आने पर खुशी से झूमे अन्ना उतारी नन्ही लाडली की नजर तो आईपीएल मैच से ब्रेक लेकर पापा के एल राहुल लौटे घर जी हां आईपीएल फीवर के बीच ही क्रिकेटर के एल राहुल के घर में खुशियों की बहार आ गई है आखिर शादी के 2 साल बाद ही के एल राहुल और उनकी लेडी लव अथ्या शेट्टी पेरेंट्स जो बन गए हैं।

यह खूबसूरत जोड़ा अब नन्ही मुन्नी परी के मम्मी पापा बन गए हैं 24 मार्च को अथ्या ने मुंबई के प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया 32 साल की उम्र में आया मां बनी है मम्मी पापा बनने के बाद कपल ने एक बेहद खूबसूरत पोस्ट शेयर करके अपने चाहने वालों को भी यह धमाकेदार खुशखबरी सुनाई कपल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक कोलैब पोस्ट शेयर किया जिसमें कमल के फूलों के साथ ही दो हंसों के जोड़े को देखा जा सकता है पोस्ट पर अथिया और राहुल के नाम के साथ लिखा गया है कि हमें बेटी का आशीर्वाद मिला इसके नीचे बेबी के जन्म की तारीख यानी कि 24 मार्च 2025 लिखी हुई है बता दें कि जैसे ही अथ्या और राहुल ने पोस्ट के जरिए अपने घर में किलकारियां गूंजने की खुशखबरी सुनाई तो बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक में खुशियों की लहर दौड़ गई तमाम सेलिब्स कपल को पेरेंट बनने की बधाई दे रहे हैं ।

तो वहीं नाना सुनील शेट्टी की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं है अथिया के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एबल आई इमोजी शेयर कर नाना सुनील शेट्टी ने अपनी नातिन को बुरी नजर से दूर रखने के लिए नजर उतारी तो वहीं डैडीज ड्यूटी निभाने के लिए लिटिल एंजेल के पापा के एल राहुल ने भी फिलहाल आईपीएल मैच से ब्रेक ले लिया है और अपनी बीवी और बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोमवार 24 मार्च को के एल राहुल की टीम दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन का पहला आईपीएलl मुकाबला था।

लखनऊ सुपर जॉइंट्स के साथ खेले गए इस मैच को के एल राहुल ने नहीं खेला फिलहाल वो अपनी फैमिली के पास मुंबई में है हालांकि यह पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स ने जीता ऐसे में 24 मार्च का दिन के एल राहुल के लिए दोहरी खुशियों भरा रहा बात करें आध्या और राहुल के रिश्ते की तो दोनों ने लंबे वक्त की डेटिंग के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर जनवरी 2023 में दोनों ने साथ फेरे लिए थे।

वहीं 8 नवंबर 2024 को अथ्या ने अपनी प्रेगनेंसी की खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट के बाद ही अत्या अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर कर बेबी बंप की झलक दिखाती रहती थी होली से कुछ दिन पहले ही अथ्या और के एल राहुल ने एक मैटरनिटी फोटो शूट भी करवाया था जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई थी वहीं इसी महीने की शुरुआत में सुनील शेट्टी ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि उनकी बेटी और दामाद के घर अप्रैल में किलकारियां गूंजेंगी अथ्या की डिलीवरी डेट अप्रैल में ड्यू है लेकिन अब लगता है कि अथ्या और राहुल की बेबी गर्ल ने वक्त से कुछ दिन पहले ही जन्म ले लिया है।

Leave a Comment