21 की उम्र में जहां लोग करियर की शुरुआत कर रहे होते हैं, वहीं यह एक्ट्रेस अपनी लग्जरी लाइफ से सबको हैरान कर रही है। करोड़ों की नेटवर्थ महल जैसा आलीशान घर और नेटवर्थ ऐसी जिसे जानकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाए। इस कम उम्र में हासिल की गई यह शाही ठाटबा किसी सपने से कम नहीं लगती। अब आप भी सोच रहे होंगे आखिर कौन है यह एक्ट्रेस और कहां से आता है इतना पैसा? चलिए जानते हैं इसकी पूरी कहानी।
जी हां, पहले तो हम आपको बता दें कि यहां हम बात कर रहे हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट अशनूर कौर की। भले ही सलमान खान का शो अब खत्म हो चुका है, लेकिन अभी भी इसके कंटेस्टेंट्स इंटरनेट पर पूरी तरह से छाए हुए हैं। कभी अपनी कंट्रोवर्सीज तो कभी अपनी लैविश लाइफ के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में तान्या मित्तल ने अपने ग्वालियर वाले आलीशान घर की झलक दिखाई थी।
और अपने उन सभी राज से पर्दा उठाया जिसके झूठे दावे बिग बॉस के घर में किया करती थी। लेकिन अब तान्या मित्तल के बाद अूर कौर ने भी हाईटेक घर की झलक दिखाई है। जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है। एक्ट्रेस के हाउस टूर के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ उन्हीं के घर की ही चर्चा हो रही है। तो चलिए बिना किसी देर के आपको अशनूर के घर का वर्चुअल टूर करवाते हैं। 21 साल की उम्र में अशूर ने वो मुकाम हासिल किया है जो शायद ही कोई इस उम्र में कर पाए। एक्ट्रेस का मुंबई वाला घर किसी आलीशान महल से कम नहीं है। हाल ही में उन्होंने अपने घर का एक हाउस टूर वीडियो शेयर किया।
वीडियो में उन्होंने अपने लिविंग रूम से लेकर बेडरूम, मॉडर्न किचन और यहां तक कि अपने फुटवेयर कलेक्शन वाले हिस्से को भी दिखाया। घर का इंटीरियर और डेकोरेशन इतना क्लासी है कि लोग इसे किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं बता रहे। वहीं कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि यह तो तान्या से भी अमीर निकली। अशूर के घर में सबसे ज्यादा चर्चा उनके स्मार्ट होम फीचर्स की हो रही है। फैंस के होश तो तब उड़े जब उन्होंने देखा कि अशूर की एक ही आवाज पर उनके घर के पर्दे अपने आप खुल जाते हैं और बंद भी हो जाते हैं।
यही नहीं उनके किचन में मौजूद उनकी विदेशी फ्रिज और सेंसर वाली चिमनी ने भी लोगों का ध्यान खींचा। बता दें कि अशूर के घर में एक मिनी बार भी है जो उन्होंने खुद डिजाइन किया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि घर के इंटीरियर से लेकर फर्नीचर तक सब कुछ रॉयल लुक दे रहा है। एक्ट्रेस का पूरा घर वाइट क्रीम बेस्ड है जो उसे काफी स्पेसियस लुक दे रहा है। इसमें एक फीचर ऐसा भी है जिसमें अशूर खुद अपने मूड के हिसाब से रूम की लाइटिंग चेंज कर सकती हैं। बालकनी एरिया की बात करें तो वही जगह है जहां अशूर सबसे ज्यादा अपना टाइम स्पेंड करती है। पूरे मुंबई के स्पेशल व्यू के साथ शाम की चाय हो या फिर सुबह की कॉफी वो हर एक मोमेंट और भी यादगार बन जाता है। आगे चलकर बात करें बेडरूम की तो वो भी इन्होंने खुद ही डिजाइन किया है।
बेडरूम का टेक्सचर और इंटीरियर इसे और भी ज्यादा शानदार बना रहा है। एक्ट्रेस ने अपने रूम में स्पेशल कॉर्नर अपनी बुक्स को भी दे रखा है। अशूर कौर की नेटवर्थ और आय की बात करें तो 2025 में उनकी कुल संपत्ति का अनुमान लगभग 16 से 24 करोड़ के बीच लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग ₹ लाख चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्हें बिग बॉस के लिए हर हफ्ते ₹6 लाख फीस के तौर पर दिए गए। तो कुल मिलाकर 14 हफ्तों के मुताबिक टोटल फीस 84 लाख बताई जा रही है।
