खूबसूरत वादियों के बीच एक्ट्रेस ने लिए 7 फेरे,क़ुबूल हुई कपल की सालों की ‘दुआ’।

पहले साउथ इंडियन फिर पंजाबी टू स्टेट्स का हुआ अनोखा मेल। कुबूल हुई कपल की सालों की दुआ। शादी के बंधन में बंधी पॉपुलर एक्ट्रेस। 30 साल की उम्र में बनी दुल्हनिया। खूबसूरत वादियों के बीच लिए सात फेरे। तीन बहनों ने उठाई फूलों की चादर। कपल के फॉरएवर की हुई शुरुआत। डेटिंग के 4 साल बाद थामा एक दूजे का हाथ। समंदर किनारे किया था प्यार का इजहार। पूरे देश भर में वेडिंग सीजन का जोश अभी भी जारी है और ऐसे में इसका रंग अब बॉलीवुड के साथ-साथ सोशल मीडिया और टीवी स्टार्स पर भी चढ़ना शुरू हो गया है।

शादियों के महीने में एक और पॉपुलर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरर की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें और वीडियोस इंटरनेट पर तेजी से फैल रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं और उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। तो पहले तो आपको बता दें कि यहां हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया सेंसेशन आशना हेगड़े की। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। आशना और उनके बॉयफ्रेंड आदित्य डेटिंग के 4 साल बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने खुद हाल ही में अपने वेडिंग पिक्चर्स अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। जितनी ही फिल्मी और ड्रामेटिक आशना खुद हैं उससे भी कहीं ज्यादा फिल्मी अंदाज में एक्ट्रेस ने साथ फेरे लिए हैं।

आशना की लव स्टोरी और वेडिंग पिक्चर्स को देखने के बाद फैंस को भी आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म टू स्टेट्स याद आ गई है। कुछ ने तो उन्हें इसका रियल लाइफ वर्जन भी कहना शुरू कर दिया है। तो चलिए बिना किसी देर के आपको इन खूबसूरत तस्वीरों से रूबरू करवाते हैं। दरअसल आशना ने 8 दिसंबर को अपने Instagram पर तस्वीरें शेयर की।

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पहले कपल ने दिन में साउथ इंडियन वेडिंग की और शाम में पंजाबी वेडिंग। अशना और आदित्य चाहते थे कि उनके परिवार दोनों कल्चर का अनुभव करें। इसलिए जोड़े ने पहले एक परफेक्ट साउथ इंडियन वेडिंग की। एक्ट्रेस ने अपनी साउथ इंडियन वेडिंग के लिए गोल्डन कलर की सिल्क की साड़ी को चुना। ओपन हेयर और गजरे ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। वहीं गोल्ड की ज्वेलरी और नौ लखाहार उन्हें महारानी वाइप दे रहा था।

बात करें आदित्य के लुक की तो वेडिंग डे के लिए ऑफ वाइट कलर का कुर्ता उन्होंने चुना और साथ ही वेष्टि पहनी थी। साथ ही मैचिंग शॉल के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था। यूं तो कपल की कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लेकिन उसमें एक तस्वीर ऐसी भी है जिसने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचा।तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे एक्ट्रेस को उनकी तीनों बहनें फूलों की चादर में हाथ पकड़े उनके दूल्हे राजा के करीब ले जा रही हैं। आसना ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि उन्हें शादी पर कभी विश्वास नहीं था।

हालांकि आदित्य के उनके जीवन में आने के बाद सब कुछ बदल गया। कपल की फ्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार बटोर रही हैं। बता दें कि आशना और उनके पति दोनों अलग-अलग कल्चरल बैकग्राउंड से आते हैं।

एक्ट्रेस जहां साउथ इंडियन फैमिली से ताल्लुक रखती है तो वहीं उनके पति पंजाबी फैमिली से आते हैं। दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी और धीरे-धीरे बात प्यार तक जा पहुंची। आदित्य ने आशना को उनकी फोर्थ एनिवर्सरी के आसपास मालदीव्स में समंदर किनारे प्रपोज किया था। कपल ने अपने रिश्ते के हर पड़ाव को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

Leave a Comment