दूसरी बार पिता बना बिग बॉस का एक्स कंटेस्टेंट, फिरंगी बीवी ने दिया बच्चे को जन्म।

दूसरी बार पिता बना बिग बॉस का एक्स कंटेस्टेंट। फिरंगी बीवी ने किया सेकंड बेबी का वेलकम। बड़ी बहन बनी बेटी जूरी। डिलीवरी के ठीक बाद करोड़पति बिजनेसमैन ने दिखाया न्यूबर्न बेबी का चेहरा। दूसरी बार पापा बनने पर हुआ इमोशनल। तो यहां दूसरी बार पापा बनने वाले ये बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अरुण माशेटी हैं। बिग बॉस 17 फेम हैदराबादी करोड़पति यूबर अरुण के घर अब एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है।

क्योंकि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एक बार फिर पापा जो बन गए हैं। नेहा 35 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बनने वाले अर्जुन के घर इस बार भी बेबी गर्ल ने कदम रखा है और बेबी गर्ल के आने के बाद से सिर्फ करोड़पति यूट्यूबर की फैमिली कंप्लीट नहीं हुई बल्कि किलकारियां भी गूंज उठी है। बता दें कि अर्जुन की फिरंगी बीवी मलक मां शेठी ने दूसरी बार भी बेटी को जन्म दिया है।

और यह गुड न्यूज़ खुद कपल ने अपने Instagram पर एक वीडियो शेयर करते हुए सभी को सुनाई है। वीडियो से निकाली गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि डिलीवरी से ठीक पहले अर्जुन अपनी प्रेग्नेंट बेबी पर कभी प्यार लुटाते तो कभी मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं। सेकंड बेबी के वेलकम से पहले टाइम के साथ अर्जुन खास पलों को कैमरे में भी कैद करते दिखे। जिसके बाद बेटी के आने की खुशी शेयर करते हुए अर्जुन ने अपनी न्यूबर्न बेबी की झलक भी फैंस के साथ शेयर की है।

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अपनी नन्ही शहजादी को हाथों में थाम अर्जुन खूब लाड लड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। गौर करने वाली बात तो यह है दूसरी बार बेटी के मम्मी पापा बने कपल ने अपनी बेटी का नाम भी रख दिया है। बेटी के आने की खुशी फेस रिवील करने के साथ-साथ कपल ने नन्ही शहजादी का नामकरण भी कर दिया है और अपनी दूसरी बेटी का नाम एलिठा रखा है। 35 की उम्र में दूसरी बार पापा बने अरुण और मलक को फैंस भर-भर कर बधाइयां दे रहे हैं और बेबी गर्ल पर भी खूब प्यार लुटाते हुए ब्लेसिंग देते हुए नजर आ रहे हैं।

जानकारी के लिए बताते चलें कि पहले से एक बेटी के पेरेंट्स अरुण और मलक दूसरी बार भी बेटी की इच्छा रख रहे थे। जी हां, प्यारी सी बेटी जूरी के पेरेंट्स सेकंड प्रेगनेंसी में भी बेटी के होने की ही प्रेयर कर रहे थे। और अब दूसरी बार एलिटा के आने से कपल की फैमिली कंप्लीट हो गई है।

बहरहाल बता दें कि अरुण ने मलक से 15 मार्च 2021 को शादी की थी और शादी के बाद पहली बेबी गर्ल जूरी का वेलकम किया था। अरुण की खूबसूरत विदेशी बीवी मलक फ्रांस की रहने वाली है और दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती हैं। और अब शादी के 4 साल बाद दोबारा बेटी के पेरेंट्स बंद कपल खबरों में छाए हुए हैं और उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है।

Leave a Comment