शाहरुख खान 2023 के अंत में रिलीज हुई डंकी के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। उनकी अगली फिल्म किंग होने वाली है जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। हर दूसरे दिन फिल्म की कास्टिंग से जुड़ा कोई ना कोई अपडेट आता है जिससे फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं। अब पता चला है कि अर्षद वार्षी भी इस मूवी का हिस्सा होंगे। मूवी में उनका छोटा लेकिन मजेदार रोल होने वाला है। हालांकि अर्शद ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी क्यों भरी इसके पीछे भी एक खास वजह है।
मिड डे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख चाहते थे कि किंग में अर्शद काम करें। फिल्म में एक रोल था जिसमें वो अर्शद को ही चाहते थे। इसके लिए उन्होंने पर्सनली अर्शद को फोन कर उनसे फिल्म में काम करने की रिक्वेस्ट की। एक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार अर्शद का रोल छोटा लेकिन बहुत अहम है। जब शाहरुख ने अरशद से खुद बात की तो वह मना नहीं कर पाए। जब शाहरुख खुद किसी को कॉल करते हैं तो कोई ना नहीं कह पाता।
अरशद यह फिल्म सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह शाहरुख से बहुत प्यार करते हैं। अर्शद के किरदार पर बात करते हुए उस सूत्र ने आगे कहा फिल्म में उनका किरदार प्यारा, मजेदार, थोड़ा अजीब और हल्का सा ग्रे शेड वाला है और सिर्फ अरशद ही इसे परफेक्ट तरीके से निभा सकते हैं। आपको बता दें, यह दूसरा मौका होगा जब शाहरुख खान और अरशद वारसी किसी फिल्म में साथ काम करेंगे। इससे पहले साल 2005 में शाहरुख ने अर्शद की फिल्म कुछ मीठा हो जाए में एक गेस्ट रोल किया था। इस फिल्म को शौर्य वाले समर खान ने डायरेक्ट किया था। अब लगभग दो दशक बाद दोनों किंग में दोबारा साथ नजर आएंगे। किंग को पहले सुहाना खान के थिएटरिकल डेब्यू के तौर पर बनाया जा रहा था। शाहरुख फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो करने वाले थे। मगर बीतते समय के साथ फिल्म में काफी बदलाव हुए।
सुजॉय घोष ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी और वही फिल्म को डायरेक्ट भी करने वाले थे। मगर फिर उन्होंने फिल्म से अलग होने का फैसला किया। अब इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी में भी कई बदलाव किए गए हैं। अब शाहरुख एक्सटेंडेड कैमियो के बजाय फुल फ्लेज्ड रोल करेंगे। दीपिका को कास्ट करने के लिए भी मेकर्स को कहानी में हेरफेर करना पड़ा। शाहरुख सुहाना और दीपिका के अलावा इस फिल्म में अरशद वारसी, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा जैसे एक्ट्रेस भी काम करने वाले हैं।
रिपोर्ट्स हैं कि 18 मई से किंग की शूटिंग शुरू होगी। अर्शद धमाल फोर की शूटिंग खत्म करके जून के अंत में उन्हें जॉइ करेंगे। किंग को 2026 के आखिर तक रिलीज करने की तैयारी है। इसको लेकर जो भी अपडेट्स आएंगे वो आपको हमारे चैनल पर मिलते रहेंगे।
