कौन है सायरा बानो जिन्होने शर्तों के साथ एआर रहमान से की थी शादी? पिता बिजनेसमैन तो जीजा सुपरस्टार..

जानेमाने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान की पत्नी सायरा बानो जो बीते 29 साल में लाइमलाइट से दूर रही सायरा जो या तो पति एयर रहमान के साथ ही नजर आती थी या फिर अपने बच्चों के साथ बेहद प्राइवेट जिंदगी जीने वाली सायरा आठ सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है बीते दिन यानी कि मंगलवार 19 नवंबर को सायरा बानो के एडवोकेट वंदना शाह की तरफ से एक स्टेटमेंट जरी कर ऐलान किया गया कि सायरा ने अपने शौहर ए आ रहमान के साथ 29 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है जिसके बाद रहमान और सायरा के तलाक की खबर जंगल की आग की तरह फैली दुनिया भर में अपने जादुई संगीत और दिल में उतर जाने वाली आवाज की बदौलत ख्याति हासिल करने वाले 57 साल के रहमान के तलाक की खबर ने हर किसी को हैरानी में भी डाल दिया.

रहमान के साथ ही उनकी पत्नी सायरा बानो भी सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है जिसके बाद से ही लोग सायरा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं तो हमारी इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि आखिर कौन है सायरा बानो जिनकी छोटी बहन को देख रहमान की मां ने उनके साथ अपने बेटे का रिश्ता जोड़ने की इच्छा को भी जाहिर किया था तो आपको बता दें कि रहमान से उम्र में 10 साल छोटी सायरा गुजरात के कच्छ से आती हैं जिनका जन्म गुजरात की बिजनेसमैन फैमिली में हुआ था रिपोर्ट्स के मुताबिक सायरा रहमान से 10 साल छोटी है एक बार अपने एक इंटरव्यू में सायरा ने बताया था.

कि वह अपर मिडिल क्लास फैमिली से आती है सायरा के पिता एक बिजनेसमैन है उनके परिवार में उनकी दो बहनें भी हैं सायरा की एक बहन का नाम मेहर रहमान है गुजरात के अपर मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली सायरा के परिवार में रहमान के अलावा एक और जानी मानी शख्सियत है और वह है सायरा के जीजा और मेहर के पति राशिन रहमान जी हां सायरा की छोटी बहन मेहर की शादी साउथ के मशहूर एक्टर राशिन रहमान के साथ हुई है राशीन मलयाली सिनेमा में काफी पॉपुलर है जिन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हुआ है.

सायरा बानों को सोशल और चैरिटी वर्क के लिए भी जाना जाता है वह जरूरतमंद लोगों की हेल्थ केयर एजुकेशन और विकास के लिए काम करती हैं एक बार ए आर रहमान ने खुद बताया था कि वह साउथ इंडियन फैमिली से आते हैं और उनकी पत्नी गुजरात के कच से जब दो डिफरेंट जगह के लोग मिलते हैं तो परिवार में काफी दिक्कतें भी आती हैं मगर बड़ी बेती खातीज के जन्म के बाद दोनों के बीच सब कुछ सही हो गया था.

गौरतलब है कि जहां सायरा गुजरात के कच्छ में रहने वाले मुस्लिम परिवार से आती हैं रहमान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था रहमान का असल नाम दिलीप था उनके पिता हिंदू तो मां मुस्लिम थी घरवाले हिंदू धर्म को ही फॉलो किया करते थे लेकिन 1984 में उन्होंने मां के साथ इस्लाम को कबूल कर लिया था तब उनकी उम्र महज 23 साल थी धर्म बदलने के बाद दिलीप कुमार अल्लाह रखा रहमान बन गए थे रहमान का पूरा परिवार अब इस्लाम को ही फॉलो करता है.

Leave a Comment