ए आर रहमान के लेटेस्ट स्टेटमेंट ने जहां बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी है, वहीं अब ए आर रहमान की इंडस्ट्री से ही उनके कलीग ने उनको लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एआर रहमान पर आरोप लगाया है कि एआर रहमान की वजह से कई लोगों की जॉब गई है और कई म्यूजिशियंस को एआर रहमान ने घर बिठा दिया है। यह बेहद शॉकिंग आरोप है क्योंकि ए आर रहमान खुद इतने बड़े म्यूजिक कंपोजर हैं और वह चाहे जिसे चांस दे सकते हैं जॉब देना उनके हाथ में है।
आखिर उन्होंने लोगों की जॉब कैसे छीनी? तो इसका रीजन अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि पहले स्टूडियो में जब गाना रिकॉर्ड किया जाता था तो कई सारे म्यूजिशियंस को बुलाकर लाइव म्यूजिक रिकॉर्ड किया जाता था।
लेकिन ए आर रहमान ने यह कह दिया कि म्यूजिक जो है लाइव म्यूजिशियन से नहीं बल्कि लैपटॉप से और कंप्यूटर से क्रिएट किया जा सकता है और धीरे-धीरे उन्होंने इस ट्रेंड को शुरू कर दिया। इस वजह से कई सारे म्यूजिशियंस को घर में बैठना पड़ गया। वरना पहले जब गाने रिकॉर्ड हुआ करते थे तब एक गाने में कम से कम 50 वायलनिस्ट होते थे और बाकी इंस्ट्रूमेंट के म्यूजिशियंस तो और अलग लेकिन जब से ए आर रहमान ने मशीन से म्यूजिक बनाना शुरू कर दिया है तब से जो म्यूजिशियंस हैं.
वह घर बैठे हैं उनके पास काम ही नहीं ए आर रहमान ने इतने लोगों का काम खाया है अभिजीत भट्टाचार्य यहीं नहीं रुके उन्होंने ए आर रहमान पर यह भी आरोप लगाया कि ए आर रहमान चाहते हैं कि जो कमाऊं मैं कमाऊं नाम हो मेरा हो म्यूजिक म्यूजिशियंस को तो उन्होंने घर भेज दिया। उन्होंने लोगों को बताया कि इतने म्यूजिशियंस की जरूरत नहीं है एक गाने को रिकॉर्ड करने में और उनकी वजह से ही आज कई म्यूजिशियंस घर बैठे हैं इसके लिए अकेले जिम्मेदार ए आर रहमान ही है।
वेल ये बहुत ही शॉकिंग खबर है क्योंकि जहां एक तरफ ए आर रहमान इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। वहीं एक नेगेटिव स्टेटमेंट के बाद एक के बाद एक जो ए आर रहमान को लेकर खुलासे हो रहे हैं उसने हर किसी को हैरान किया
