8500 का पास्ता 1100 का पिज़्ज़ा। अर्पिता खान के रेस्टोरेंट में इतना महंगा है खाना। सलमान की बहन ने खुले तौर पर मचाई लूट। गरीब आदमी के लिए चाय पीना भी है मुश्किल। मेन्यू देखी लोगों के छूट रहे पसीने।
जी हां, बॉलीवुड की भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता खान बीते लंबे वक्त से बिजनेस वुमेन बनकर खूब ऐश कर रही हैं। लेविश लाइफस्टाइल मेंटेन करने से लेकर महंगे-महंगे शौक पूरे करने तक अर्पिता खबरों में बनी रहती है। लेकिन अब सलमान खान की बहन खुले तौर पर लूट मचाने के चलते खूब खबरों में छाई हुई है।
दरअसल दिसंबर 2024 में अर्पिता खान ने मुंबई में मर्स नाम का एक यूरोपियन रेस्टोरेंट खोला था और हाल ही में अर्पिता ने अपना बर्थडे भी इसी रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट किया जिसके बाद से अर्पिता का रेस्टोरेंट और इसके महंगे-महंगे मेन्यू खूब सुर्खियों में बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें मेन्यू और इंटीरियर की झलक तेजी से वायरल हो रही है।
सबसे पहले आपको बता दें कि अर्पिता खान का फाइन डाइन रेस्टोरेंट मर्स मुंबई के सांता क्रूज वेस्ट में है। पार्टनरशिप में बनाया यह रेस्टोरेंट इंटीरियर से लेकर डिशेस तक सब कुछ यहां पर हाई क्लास है। बता दें कि मर्स का मेन्यू ऑथेंटिक यूरोपियन है। जिसमें कुछ डिशेस में एशियन और इंडियन टच भी शामिल है। और इस मेन्यू में पिज़्ज़ा के रेट देख लोगों का सर चकरा रहा है।
बता दें कि इस मेन्यू में अर्पिता खान का फेवरेट फोर चीज़ पिज़्ज़ा भी शामिल है। जिसकी कीमत पूरे ₹1100 है। साथ ही बता दें कि रेस्टोरेंट की सबसे महंगी डिश हर्ब लैब है जिसकी कीमत ₹10,000 है। यह सिग्नेचर डिश है। इसके अलावा एक और सिग्नेचर डिश है ट्रफल पास्ता ऑन व्हील जो ₹8,500 का है। आगे यह भी बताते चलें कि टैरो यार की सालमन भी काफी ज्यादा यहां का पसंद किया जाता है। जिसकी कीमत ₹4000 है। इतना ही नहीं मर्स के मेन्यू में महंगी वाइंस भी शामिल है। फ्रेंच चैंपियन की बॉटल की कीमत ₹1,88,555 है। तो वहीं 500 से लेकर 70,000 की वाइंस के ऑप्शन भी मर्सिडीज़ में अवेलेबल है। सबसे महंगी रेड वाइन की कीमत ₹1,400 है।
कॉकटेल्स की कीमत ₹900 से ₹1100 के बीच शामिल है। वेल, जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं, सलमान की बहन अर्पिता के रेस्टोरेंट में शानदार बार, डीजे और काफी शानदार सिंग एरिया भी शामिल है। प्राइवेट एरिया के साथ 30 गेस्ट एक साथ पार्टी एंजॉय कर सकते हैं।
गौर करने वाली बात तो यह भी है कि खान परिवार की ज्यादातर पार्टी इसी एरिया में की जाती है। पर अब सलमान खान की बहन के रेस्टोरेंट के हाईफाई प्राइस देख लोगों के होश उड़ रहे हैं। कोई इसे गरीब आदमी के बजट से बाहर बता रहा है तो कोई इसे अर्पिता की लूट का नाम भी ले रहा है। साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि अर्पिता अपने रेस्टोरेंट के हाईफाई प्राइिस के चलते ही अपने शौक को पूरे कर रही हैं और अपनी लेविश्ड लाइफस्टाइल को मेंटेन कर रही हैं।