एक नहीं दो नहीं अरमान मलिक की है चार बीवियां। फिर विवादों में घिरा मलिक परिवार। पटियाला कोर्ट ने भेजा अरमान और उनकी दोनों बीवियों को समन। यूबर पर लगा चार बीवी रखने के इल्जाम। तो बीवी पायल ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को किया आहत। जानेमाने यूबर अरमान मलिक और उनका परिवार एक बार फिर मुश्किलों में घिरता हुआ नजर आ रहा है। पिछले लंबे वक्त से विवादों में चल रहा मलिक परिवार फिर से अदालत के चक्कर काटने को मजबूर हो गया है। जहां कुछ वक्त पहले पायल मलिक को हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बड़ा आरोप लगा था।
वहीं अब मलिक परिवार में खुशियों से ज्यादा तो परेशानियों के ही पहाड़ टूट पड़े हैं। अरमान पायल और कृतिका के हंसतेखेलते परिवार को फिर से किसी की बुरी नजर लग गई है। इस बार अरमान और उनकी दोनों बीवियां कानूनी पछड़े में फंस गए हैं। अरमान और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका को पटियाला कोर्ट ने तलब किया है।
तीनों को दो अलग-अलग मामलों में समन भेजा गया है और 2 सितंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर तीनों अपने फैंस को जवाब देने पर मजबूर हो गए हैं। बता दें कि इस बार अरमान पर चार बीवियां रखने का बड़ा आरोप लगा है। जी हां, क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि अरमान की एक नहीं दो नहीं बल्कि चार बीवियां हैं।
इस खबर को सुनकर फैंस के साथ-साथ सभी को बहुत बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक अरमान, पायल और कृतिका के खिलाफ दविंदर राजपूत नाम के एक व्यक्ति ने याचिका दायर की थी और उसी के जवाब में यह समन आया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अरमान मलिक ने दो नहीं बल्कि चार शादियां की हैं जो हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन है। क्योंकि इस एक्ट में हिंदू धर्म को मानने वाले व्यक्ति को एक समय पर सिर्फ एक ही शादी करने की इजाजत है।
इतना ही नहीं याचिका में कई शादियां करने का भी आरोप लगाने के अलावा अरमान और पायल पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि पायल ने Instagram पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह हिंदू देवी माता काली की तरह तैयार हुई थी।
इसमें काफी विवाद भी हुआ था। ऐसा दावा किया जा रहा है कि पायल के इस वीडियो से हिंदू लोगों के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और यहां तक कि भारतीय कानून के तहत दंडीय अपराध भी है। हालांकि देवी काली वाले विवाद के बाद पायल और अरमान ने सजा भी पूरी की थी। उन्होंने सबसे माफी मांगी थी और बताया था कि बेटी के लिए सिर्फ ऐसा किया था। उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। इतना ही नहीं पटियाला के काली माता मंदिर में सेवा करके अपनी गलती का पश्चाताप भी किया था। इतना ही नहीं यह हरिद्वार गए थे और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी तक से माफी मांगी थी।
इस दौरान पायल की तबीयत भी खराब हो गई थी और उन्हें फौरन ही पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बता दें कि तीसरा मामला आईटी एक्ट के तहत है जिसमें सोशल मीडिया पर गलत सामग्री हटाने की मांग की गई है। इस मामले की सुनवाई भी उसी जज 2 सितंबर को ही करेंगे। अरमान मलिक का असली नाम संदीप है और वो हिसार के रहने वाले हैं। अरमान यूबर होने से पहले एक बैंक में काम किया करते थे। फिर वो दिल्ली शिफ्ट हुए और बतौर कंटेंट क्रिएटर उन्होंने फेम पाया।
हालांकि अपनी दो बीवियां और चार बच्चों की वजह से भी वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। इसी के चलते बिग बॉस ओटीटी में उन्हें और उनकी दोनों बीवियों को भी देखा गया था। जिसके बाद उनके फेम में और बढ़ोतरी ही हुई।
