करोड़पति यूट्यूबर अरमान मलिक के घर आएंगी दोहरी खुशियां। तीसरी बार प्रेग्नेंट है पहली बीवी तो घर में गूंजेगी डबल किलकारियां। दूसरी बार भी जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है पायल मलिक। पांच नहीं छह बच्चों के पापा बनेंगे अरमान मलिक।
अब जब सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्सीज छिड़ी हो और मोस्ट कंट्रोवर्शियल फैमिली का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है? जी हां, आपने बिल्कुल सही गेस किया। हम बात कर रहे हैं अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों की।
कृतिका और पायल पॉपुलर यूबर अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। दो शादियां करने की वजह से उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हालांकि इस ट्रोलिंग का असर मलिक परिवार पर तो बिल्कुल नहीं पड़ता।
हर तरह की ट्रोलिंग को इग्नोर करते हुए अरमान, पायल और कृतिका अपने वॉग्स के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहते हैं। बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि कोर्ट के आदेश के बाद अरमान पहली बीवी पायल को तलाक देने वाले हैं।
हालांकि वह खबर महज अफवाह ही साबित हुई और अब जब फिर एक बार सोशल मीडिया पर पायल चर्चा बटोर रही हैं और इस बार वजह तलाक नहीं है। ट्विन प्रेगनेंसी है। जी हां, जैसा कि सभी जानते हैं कि पायल मलिक तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं। आईवीएफ से जुड़वा बच्चों की मां बनी पायल जल्द ही तीसरी बार मां बनने वाली हैं। पायल चौथे बच्चे को जन्म देंगी, लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि पायल फिर से जुड़वा बच्चों के साथ प्रेग्नेंट है। लिहाजा वह चार नहीं बल्कि पांच बच्चों की मां बनने वाली हैं। इस खबर को सुनने के बाद फैंस भी दंग रह गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर पायल की फैमिली के साथ फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह डॉक्टर के पास बैठी नजर आ रही हैं।
उनके साथ अरमान और कृतिका भी दोनों बच्चों को गोद में लिए नजर आ रही हैं। खबर सामने आते ही फैंस और उनके परिवार वाले खुश हो गए और कमेंट्स में अपने-अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा फिर से जुड़वा बच्चे मुबारक हो आपको। एक और ने लिखा लगता है पूरी क्रिकेट टीम बनाकर मानोगे। एक ने लिखा आने वाले बच्चों के लिए बहुत-बहुत बधाई। हालांकि प्रेगनेंसी को लेकर अरमान, पायल या कृतिका किसी ने भी अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। दोनों पत्नियों के साथ अरमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर एक साथ कंटेंट भी बनाते हैं।
अब फैंस भी इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब मलिक परिवार इस गुड न्यूज़ को अपने फैंस के साथ शेयर करेंगे। अब इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि किस तरह अरमान का पूरा परिवार मिलकर पायल का ध्यान रख रहा है। यह हमें उनके ब्लॉग में आए दिन देखने को मिल रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अरमान मलिक ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी पायल मलिक से उन्होंने साल 2011 में शादी की थी। जिससे उनके तीन बच्चे हैं। चिरायु, आयु और तूबा। वहीं साल 2018 में अरमान ने कृतिका मलिक से शादी रचाई थी। जिससे उनका एक बेटा है ज़द।
