बीवी से अलग हो रहे अर्जुन बिजलानी शादी के सालों बाद रिश्ते में आई खटास। वीडियो बनाकर एक्टर ने टूटे परिवार की बताई सच्चाई। इमोशनल पोस्ट देख फैंस का फटा कलेजा। चिंता दिखाते हुए फैंस ने किए कई-कई सवाल। टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी को कौन नहीं जानता?
सालों से अपने अलग-अलग कैरेक्टर्स के जरिए फैंस के दिलों पर राज करने वाले अर्जुन अब बीवी से तलाक लेने वाले हैं। क्या हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट लिए हंसतेखेलते अर्जुन का अब छोटा सा परिवार बिखरने वाला है? क्या शादी के 12 साल बाद अर्जुन बिजलानी का तलाक होने वाला है? वेल सवाल और दावे हमारे नहीं बल्कि उन सोशल मीडिया यूज़र्स के हैं जिन्होंने एक्टर अर्जुन बिजलानी का लेटेस्ट वीडियो देखा है। यहां 2 घंटे पहले इंस्टाग्राम हैंडल पर अर्जुन ने एक शॉकिंग वीडियो शेयर करते हुए उदास चेहरे के साथ अलग रास्ता चुनने का जिक्र किया है। सबसे पहले आप भी सुनिए अर्जुन बिजलानी के इस वीडियो को। हे गाइस, हाई जब भी लाइफ में कुछ होता है, आई हैव ऑलवेज शेयर इट विद यू। और मुझे लगा कि इस बार भी इतना कुछ हो रहा है तो मुझे आप लोगों के साथ शेयर करना चाहिए।
लेट मी स्टार्ट बाय सेइंग दैट फर्स्टली थैंक यू फॉर ऑलवेज बीइंग देयर फॉर मी माय फैमिली एंड यू गाइस नो कि मेरे लिए मेरी फैमिली कितनी इंपॉर्टेंट है। स्पेशली माय वाइफ एंड माय किड दे हैव ऑलवेज बीन देयर फॉर मी। मेरे हर उतारव चढ़ाव में दे बीन देयर एंड [संगीत] बट ड्यू टू सम सरकमस्ट्ससेस मुझे एक अलग रास्ता चुनना पड़ रहा है। एंड एंड नेवर थॉट दैट ऐसा मैं कभी करूंगा।
लेकिन आई जस्ट थॉट कि बिफोर यू ऑल नो इट फ्रॉम समवेयर एल्स आई शुड शेयर इट विथ यू गाइस। अ कभी-कभी लाइफ में सरकमस्ट्ससेस ऐसे होते हैं या सिचुएशंस ऐसी होती हैं कि यू हैव टू मेक टफ डिसिशनंस एंड दिस इज़ वन ऑफ़ द टफेस्ट डिसिशनंस आई हैव मेड एंड सो बी इट। थैंक यू फॉर ऑलवेज बीइंग देयर। आई एंड आल्सो टेलिंग द मीडिया कि डोंट स्पेकुलेट एनीथिंग।
इसके बारे में जो भी क्लेरिटी होगी मैं आपको बहुत जल्द दूंगा। थैंक यू। तो सुना आपने किस तरह से परेशान? अर्जुन बिजलानी ने इस वीडियो में मीडिया से किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाने की अपील की है। गौर करने वाली बात यह भी है कि एक्टर ने यह भी बताया कि वह कुछ वक्त बाद खुद इस मामले की पूरी क्लेरिटी लोगों को दे देंगे। शॉकिंग वीडियो के साथ-साथ अर्जुन का हार्ट ब्रेकिंग इमोजी भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। अब टूटे दिल का इमोजी देखने के बाद फैंस की चिंता और भी ज्यादा बढ़ती हुई नजर आ रही है। जहां फैंस एक्टर के इस वीडियो को देखने के बाद हैरान परेशान हो रहे हैं।
तो अर्जुन के दोस्तों और टीवी सेलेब्स भी कमेंट बॉक्स में अपना-अपना शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं। टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस किशोर मर्चेंट ने लिखा यह बिल्कुल भी संभव नहीं है। इसके अलावा पॉपुलर एक्ट्रेस हेली दारूवाला ने भी कमेंट करके पूछा क्या हो सकता है? वेल टीवी सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी घबरा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा क्या हुआ? कोई दिक्कत है क्या? उम्मीद है सब ठीक होगा।
आगे एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा क्या हुआ अर्जुन? उम्मीद है तुम ठीक होंगे। वेल, जहां अर्जुन बिजलानी के हजारों फैंस वीडियो देखने के बाद घबरा रहे हैं, तो बहुत से लोग इसे एक्टर का पीआर स्टंट भी बता रहे हैं। साथ ही यह चर्चा भी काफी तेजी से की जा रही है कि अर्जुन बिजलानी सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में नजर आने वाले हैं। तो यह शो में हिस्सा लेने से पहले फैंस के बीच बर्स्ट क्रिएट करने का कोई तरीका हो सकता है। खैर, अब अर्जुन के इस वीडियो की सच्चाई क्या है? यह तो आने वाला वक्त या फिर बिग बॉस 19 की प्रीमियर नाइट के दिन ही पता चल जाएगा।
