लव स्टोरी की वजह से सुर्खियों में छाया है माधुरी का 21 साल का बेटा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है जूनियर नेने अरन की चर्चा हूबहू पापा नेने की कार्बन कॉपी है माधुरी का बड़ा लाडला लुक्स में बॉलीवुड एक्टर्स को देता है टक्कर तो एक्टिंग की बजाय म्यूजिक में रखता है इंटरेस्ट जी हां इस वक्त सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरने ने अपनी लव स्टोरी की वजह से च में छाए हैं यूं तो माधुरी और डॉक्टर श्रीराम नेने के बड़े बेटे अरन नेने आमतौर पर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं.
उन्हें बाकी स्टार किड्स की तरह बॉलीवुड पार्टीज और इवेंट्स में भी बेहद कम ही देखा जाता है लेकिन सैटरडे नाइट अरेन जब पापा डॉक्टर श्रीराम लेने के साथ अंबानी के स्टार स्टडीड इवेंट में पहुंचे तो पल भर में ही हर किसी की अटेंशन ग्रैब कर ले गए और वजह है अरन के साथ आई यह खूबसूरत हसीना जिनके साथ हरिन की डेटिंग की खबरों की खूब हो रही है चर्चा दरअसल अंबानी के इवेंट में अरन अपनी करीबी दोस्त को साथ लेकर पहुंचे थे जिनकी कमर में हाथ डाले अरन ने पेप्स को जमकर पोज भी दिए अरन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
तो अपनी लव स्टोरी की खबरों के चलते सुर्खियों में छाए अरन लोगों का ध्यान भी खूब बटोर रहे हैं 21 साल के अरन के बारे में माधुरी के फैंस ज्यादा से ज्यादा सर्च कर रहे हैं तो चलिए आज आपको अरन नेने के बारे में बताते हैं जो यूं तो लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखते हैं लेकिन हर बार अपने लुक्स और टैलेंट की वजह से सोशल मीडिया पर माधुरी के फैंस की खूब तारीफें बटोर हैं अरन को हैंडसम लुक्स पापा डॉक्टर श्रीराम नेने से विरासत में मिले हैं.
तो टैलेंट के मामले में वह अपनी मॉम माधुरी दीक्षित पर गए हैं 21 साल के अरन हूबहू अपने पापा डॉक्टर श्रीराम नेने की तरह दिखते हैं चाहे हाइट हो या फिर लुक्स व अपने डैडी के डुप्लीकेट लगते हैं बीते कुछ सालों में अरन के लुक्स में काफी बदलाव आया है सैटरडे नाइट जब ब्लू कलर का सूट पट पहने अरन ने अंबानी इवेंट में एंट्री की तो अपने हैंडसम लुक से हर किसी को हैरान कर गए मैचो लुक्स वाले अरन को हर कोई हीरो मटेरियल बता रहा है हालांकि अरन का इंटरेस्ट एक्टिंग नहीं बल्कि म्यूजिक में ज्यादा है अरन को म्यूजिक का काफी शौक है.
तबला से लेकर पियानो तक अरन कई तरह के अलग-अलग म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स बजाना जानते हैं अरन को डांस का भी काफी शौक है अपने स्कूलिंग के दिनों में वह स्कूल के ड्रामा और नाटक में हिस्सा लिया करते थे मुंबई में अपनी स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद अरन हायर स्टडीज के लिए यूएसए चले गए थे अरन ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया से बैचलर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया है बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम का कहानी की शूटिंग के दौरान अरन ने अरबाज खान के बेटे अरहान और इब्राहिम खान के साथ करण जहर को असिस्ट भी किया था इस बात का खुलासा खुद भारती सिंह ने किया था.