आराध्या के जन्मदिन पर इमोशनल हुए अमिताभ, जलसा में टेंशन का माहौल।

जश्न के बीच जलसा में गम का माहौल। 14 साल की हुई अभिषेक। ऐश्वर्या की बेटी का नहीं हुआ ग्रैंड सेलिब्रेशन। आराध्या के जन्मदिन पर बच्चन परिवार में दिखी मायूसी। लाडली के बर्थडे पर सुना रहा मम्मी पापा का इंस्टा अकाउंट। तो दादू बिग बी की पोस्ट में भी दिखा दर्द। जी हां, बच्चन परिवार की इकलौती और लाडली पोती आराध्या बच्चन 16 नवंबर को 14 साल की हो गई हैं।

और अभिषेक और आराध्या की लाडली बेटी के जन्मदिन के खास मौके पर ना जलसा में खुशियों की लहर दिखी और ना ही सेलिब्रेशन की गूंज। बल्कि 16 नवंबर के दिन लाडली आराध्या के बर्थडे के मौके पर दिखी तो सिर्फ मायूसी और उदासी। और ऐसा हमारा नहीं बल्कि सोशल मीडिया के उन यूज़र्स का कहना है जिन्होंने सभी के महानायक अमिताभ बच्चन का आराध्या के लिए स्पेशल बर्थडे नोट पढ़ा है। पोती के जन्मदिन की खुशी में अमिताभ बच्चन ने आराध्या पर खूब प्यार लुटाते हुए यूनिक स्टाइल में आराध्या को बर्थडे विश किया। साथ ही लिखा नन्ही आराध्या के जन्म की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं।

हम सभी के अंदर का बच्चा समय के साथ बड़ा होता है और हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। हम यही प्रार्थना करते हैं और आज उस प्रियजन के जन्म की सुबह हो। ढेर सारी शुभकामनाएं। लेकिन खुशी के खास मौके पर बिग बी अमिताभ बच्चन का कलेजा दुख और तकलीफ से फटता हुआ भी नजर आया और आराध्या के बर्थडे की खुशी के बीच अमिताभ उन दोस्तों को याद करना नहीं भूले जिन्हें उन्होंने हाल ही के वक्त में एक-एक करके खो दिया। इसका दुख जाहिर करते हुए अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा बीते हुए कुछ दिनों में खोने का दर्द बहुत ज्यादा रहा है। जो हुआ उसका बहुत दुख है। लेकिन जीवन आगे बढ़ता रहता है जैसा कि होना चाहिए। और जैसा ही यह जीवन और समय के माध्यम से होता रहा है।

हमारी प्रार्थनाएं जारी रहती हैं। हम जीते हैं, हम अनुभव करते हैं। हम दृढ़ रहते हैं और जीवन की बाधाओं को पार करते रहते हैं। यह हमारा हिसाब किताब और विश्वास है और शो चलता रहता है। खैर जहां बिग बी लगातार एक के बाद एक करीबी और दिग्गज कलाकारों को खोने के दर्द में नजर आए तो दूसरी तरफ बेटी आराध्या के बर्थडे के खास मौके पर मम्मी पापा यानी कि अभिषेक और ऐश के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एकदम सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने यह तक कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि बीते दिनों ही हुए अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट के निधन की वजह से भी बच्चन हाउस में गम का माहौल छाया हुआ है। इसके अलावा भी अपने-अपने दावे करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा गम के माहौल में सेलिब्रेशन करना ठीक भी नहीं। एक और शख्स ने लिखा ना अभिषेक ना ऐश्वर्या किसी ने भी पोस्ट नहीं किया।

आगे भी कुछ लोगों ने एक तरह का कमेंट करते हुए लिखा बिग डी के नोट में भी काफी दर्द है। कुछ और लोगों ने भी कहा तभी तो अभी तक पार्टी की कोई फोटोस भी नहीं आई। तो सुना आपने आराध्या के जन्मदिन की कोई भी तस्वीरें और झलक सामने ना आने पर भी लोग परिवार में टेंशन के कयास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। खैर सोशल मीडिया पर बेशक अभिषेक और ऐश्वर्या ने बेटी के लिए कोई स्पेशल पोस्ट ना किया हो लेकिन जरूर लाडली के बर्थडे को अपने अंदाज में खास जरूर बनाया होगा। ब्यूरो रिपोर्ट ई 24 [संगीत]

Leave a Comment