सोशल मीडिया से दूर है बच्चन परिवार की पोती। 14 साल की आराध्या को पूरी स्टिकनेस से पाल रही हैं ऐश्वर्या। बिग बी की लाडली पोती आराध्या के पास नहीं है मोबाइल फोन। अभिषेक बच्चन ने बताया कैसे हो रही है टीनएजर आराध्या की परवरिश। बड़े पर्दे की रॉयल फैमिली बच्चन परिवार अपने रिश्तों के लिए खूब जाना जाता है। तो आए दिन बच्चन परिवार किसी ना किसी वजह से खबरों में भी बना रहता है। सदी के महानायक अमिताभ के वायरल ट्वीट से लेकर अभिषेक और ऐश्वर्या के फेक डिवोर्स रमर्स तक बच्चन परिवार खूब खबरों में छाया रहता है। तो इसी बीच अब अभिषेक और ऐश्वर्या की लाडली बेटी आराध्या भी इन दिनों खूब टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है और वजह है 14 साल की हो चुकी आराध्या बच्चन का सोशल मीडिया और मोबाइल फोन से पूरी तरह से दूर रहना।
वेल सुनने में थोड़ा सा अनरियल लेकिन एकदम सच है और इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद अभिषेक बच्चन ने किया है। दरअसल हाल ही में बिग बी के लाडले बेटे अभिषेक ने अपनी फैमिली के बारे में बात की और इस दौरान एक्टर ने बताया कि ऐश्वर्या कैसे अपनी बेटी आराध्या की परवरिश कर रही हैं। अपनी बातचीत में अभिषेक बच्चन ने आराध्या की अच्छी अपब्रिंगिंग का सारा क्रेडिट बीवी ऐश्वर्या को दिया और आराध्या के पापा ने इस बात का जिक्र भी किया कि 14 साल की हो चुकी आराध्या के पास अभी तक मोबाइल नहीं है और ना ही आराध्या सोशल मीडिया पर एक्टिव है क्योंकि बच्चन बहू ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या पर सोशल मीडिया यूज करने पर बैन लगाया हुआ है और ऐश्वर्या बेहद स्ट्रिक्ट मॉम बनकर अपनी टीनएजर बेटी की अपब्रिंगिंग भी कर रही हैं।
अभिषेक ने अपनी बातचीत में आगे बताया कि मैं हर चीज का क्रेडिट पूरी तरह से आराध्या की मॉम ऐश्वर्या राय को देना चाहूंगा। मुझे आजादी है और मैं अपनी फिल्में बनाने के लिए बाहर जाता हूं। लेकिन ऐश्वर्या आराध्या के साथ काफी मेहनत करती हैं। वो कमाल की है और एकदम निस्वार्थ। मुझे यह हैरान करता है। सामान्य तौर पर मांओं की तरह मुझे नहीं लगता कि पिताओं में इतनी क्षमता होती है। शायद हम अलग तरह से बने होते हैं। हम बाहर जाने के बारे में ज्यादा सोचते हैं। हमें कुछ करना होता है।
हमें काम करना होता है। हम मकसद पाने पर फोकस रखते हैं। इतना ही नहीं अपनी बात को आगे कंटिन्यू करते हुए अभिषेक बच्चन ने यह भी बताया कि हम यह कहने में थोड़ा कतराते हैं कि नहीं। यह मेरी बच्ची है और यह मेरे लिए मेरी सबसे पहली प्रायोरिटी है। मुझे लगता है कि यह कमाल की चीज है और यह गिफ्ट। इसीलिए हम सभी लोग माओं की तरफ ही मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं। तो आराध्या के लिए तो पूरा क्रेडिट ऐश्वर्या को ही जाता है। वेल आगे आराध्या के बारे में और बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने इस बात का जिक्र भी किया कि आराध्या के पास कोई मोबाइल फोन नहीं है और वो सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नहीं है। एक्टर ने कहा कि वो किसी सोशल मीडिया पर नहीं है। उसके पास कोई फोन नहीं है। मुझे लगता है कि उसकी परवरिश जिस तरह से की गई है, उसने उसे बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ लड़की बना दिया है। यही उसकी व्यक्तिगत पहचान है। वो बहुत कमाल की है। वो हमारे परिवार का गौरव है। हम उसे पाकर धन्य महसूस करते हैं।
आराध्या ऐश्वर्या से लंबी है। तो सुना आपने किस तरह से 14 साल की टीनएजर आराध्या मोबाइल से दूर अपनी लाइफ जी रही हैं और पढ़ाई के साथ-साथ फैमिली वैल्यूज को भी बेहतर तरीके से सीख पा रही है। बहरहाल बात करें अभिषेक बच्चन के बारे में तो बता दें कि एक्टर इस वक्त अपनी फिल्म कालीधर लापदा को लेकर खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। यह फिल्म 4 जुलाई को oटीt प्लेटफार्म Zee5 पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म रिलीज के बाद ही अभिषेक की एक्टिंग को काफी एप्रिशिएट किया जा रहा है और लोग खूब बच्चन बेटे की तारीफ भी कर रहे हैं।