वामिका-अकाय को घर पर छोड़ विराट संग शहर-शहर घूम रहीं अनुष्का किसके भरोसे छोड़े बच्चे?

आईपीएल के बीच शहर-शहर घूमे विराट अनुष्का एयरपोर्ट पर स्वैग में दिखा पावर कपल फैंस बोले कहां है दोनों बच्चे कौन रख रहा वामिका अकाय का ध्यान नानी मां दादी मां या नैनी ने संभाला जिम्मा 2025 की ट्रॉफी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम हो गई है जिसकी खुशी विराट कोहली और अनुष्का के चेहरे पर साफ-साफ देखी जा सकती है जीत का मोमेंट जब विराट को अनुष्का ने अपनी बाहों में भर लिया था और जीत की बधाई दी थी.

17 साल का इंतजार जो खत्म हुआ था और 18वां साल विराट कोहली का साल साबित हुआ इस खुशी के मौके पर जब लोगों ने विराट और अनुष्का को इतना खुश देखा तो वह भी सभी खुश हो गए लेकिन उनके मन में एक और सवाल आया आखिर इस खुशी के मौके पर विराट कोहली की लाडली बेटी वामिका और उनके बेटे अकाय कहां हैं काश वो दोनों भी अपने पापा को क्रिकेट की दुनिया में एक और इतिहास रचते हुए देख पाते.

आज सुबह विराट अनुष्का को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया वो दोनों आरसीबी की जीत का जश्न मनाकर बेंगलुरु से लौट रहे थे उसी वक्त पैप्स ने उनको चारों तरफ से घेर लिया और खूब तस्वीरें और वीडियोस लिए जब तक दोनों अपनी कार में नहीं बैठ गए दोनों ने कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहना हुआ था जहां विराट ने वाइट टीशर्ट और ब्लू जींस पहना तो वहीं अनुष्का ने ब्लैक कलर की टीशर्ट और ब्लू जींस कैरी किया हुआ था और जैसे ही दोनों अपनी कार के अंदर बैठे और निकल गए उस वक्त का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है लोग बातें कर रहे हैं कि आखिर वामिका और अकाय कहां है।

पहले लोगों को लगा शायद पीछे से नैनी या कोई रिश्तेदार उन्हें ला रहा होगा लेकिन ऐसा नहीं था फैंस ने बोलना शुरू कर दिया कि विराट अनुष्का बच्चों को किसके पास छोड़ आए जो इतना निश्चिंत होकर शहर-शहर घूम रहे हैं इसी के जवाब में कुछ फैंस कह रहे हैं हो सकता है बच्चे अपनी दादी मां के यहां गुरुग्राम में हो या यह भी हो सकता है कि अनुष्का की मदर जो मुंबई में ही रहती हो बच्चे वहां हो या यह भी पॉसिबल है कि विराट अनुष्का ने कोई प्रोफेशनल नैनी हायर की हुई हो जैसा कि करीना और सैफ आलिया और रणबीर ने हायर किया हुआ है.

खबरों की मानें तो विराट अनुष्का अब लंदन में अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं यह दोनों अपने प्रोफेशनल करियर के किसी इवेंट के चलते ही इंडिया आते हैं जैसे कि जब कोई मैच होता है या अनुष्का का कोई ब्रांड एंडोर्समेंट हो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त वामिका और आकाय की देखभाल प्रोफेशनल नैनी करती हैं और विराट अनुष्का उनके कांस्टेंट टच में रहते हैं और जब बच्चे इंडिया में होते हैं और विराट अनुष्का काम में बिजी होते हैं उस वक्त उनके ग्रैंड पेरेंट्स उनकी देखभाल का जिम्मा उठाते हैं.

Leave a Comment