अनुराधा पौडवाल ने बताया सच, कैसे अल्का याग्निक को दिल फिल्म से किया बाहर।

आमिर खान और माधुरी दीक्षित स्टारिंग फिल्म दिल सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया। फिल्म की कहानी फिल्म के गाने सभी बहुत पसंद किए गए। गाने तो चार्ट बस्टर सॉन्ग थे और इस फिल्म ने अनुराधा पौडवाल को बहुत बड़ा सिंगर बना दिया था। अनुराधा पौडवाल जो लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थी क्योंकि पूरा म्यूजिक मार्केट जो है वो लता मंगेशकर और आशा भोसले ने डोमिनेट कर रखा था। तब अनुराधा पौडवाल को यह फिल्म मिली और इस फिल्म ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए।

हालांकि इस फिल्म को लेकर एक कंट्रोवर्सी यह भी खड़ी हुई थी और कहा गया था कि फिल्म के गाने इनिशियली अलका याग्निक ने गाए थे और बाद में रातोंरात इन गानों को अनुराधा पौडवाल की आवाज में डब करवाए गए। अलका यागने खुद एक अच्छी सिंगर हैं। उन्होंने दिल फिल्म के गाने बहुत अच्छे से गाए। फिर उसके बाद ऐसा क्या हुआ कि अलका यागनी की आवाज को हटाकर अनुराधा पडवाल की आवाज से रिप्लेस किया गया इन गानों को इसके बारे में आज तक किसी को कुछ नहीं पता। जो म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग हैं वो बस इतना कहते हैं कि उस टाइम अनुराधा पौडवाल गुलशन कुमार जो टी- सीरीज के मालिक है उनकी खास दोस्त थी और यही वजह है कि गुलशन कुमार उन्हें ज्यादा तवज्जो देते थे। अपने गानों में वो अनुराधा पौडवाल की ही आवाज रखते थे। किसी और दूसरी प्लेबैक सिंगर को प्रायोरिटी नहीं देते थे। अब अनुराधा पौडवाल पर लगे आरोपों पर फाइनली अनुराधा पडवाल ने खुद चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने बताया है जस्टिफाई किया है कि क्यों दिल फिल्म के अंदर अलका याग्निक की आवाज के गानों को उनकी आवाज के गानों से रिप्लेस करना ठीक था। अनुराधा पडवाल का कहना है कि वो टीसीरीज की एक्सक्लूसिव सिंगर थी। वो टीसीरीज के अलावा किसी और लेबल के लिए नहीं गा रही थी। यही वजह है कि गुलशन कुमार प्रायोरिटी देते थे कि जब यह सिंगर किसी और लेबल के साथ गाना नहीं गा रही है।

यह हमारी ही एक्सक्लूसिव सिंगर है तो हम इसे ही प्रमोट करेंगे। ऐसे में जो फिल्में उनके पास आती थी उनमें वो अनुराधा पौडवाल की ही आवाज रखा करते थे। जब गुलशन कुमार को कहा गया कि यह तो मार्केट एथिक्स के अगेंस्ट है। ऑलरेडी एक्टैब्लिश्ड सिंगर ने गाना गाया है तो उसे आप रिप्लेस करवा रहे हैं तो यह अच्छा नहीं है। तब गुलशन कुमार ने किसी की भी सुनने से मना कर दिया और कहा कि बिजनेस एथिक्स तुम मुझे मत सिखाओ। मुझे पता है मुझे क्या करना है। जो सिंगर हमारे लेवल की है हम उसे ही प्रमोट करेंगे। और जो सिंगर हमारे लेवल की नहीं है उसे हम प्रमोट नहीं करेंगे।

बस यही वजह था कि जिस वक्त अलका याग्निक ने दिल फिल्म के गाने गाए थे तब वो टीसीरीज के लेवल की एक्सक्लूसिव सिंगर नहीं थी। इसीलिए गुलशन कुमार ने अलका याग्निक की आवाज हटाई और उस आवाज को टीसीरीज की एक्सक्लूसिव सिंगर अनुराधा पौडवाल की आवाज से रिप्लेस किया।

द फिल्म के गाने बेहद सुपरहिट रहे और कई लोग इस फिल्म को लेकर कहते हैं कि अलका याग्निक के साथ बुरा हुआ। उनके साथ यह फेयर नहीं हुआ। आपको क्या लगता है जो कुछ गुलशन कुमार ने डिसाइड किया था दिल फिल्म के गानों को लेकर वह सही था और अगर अलका याग्निक की आवाज में दिल फिल्म के गाने होते तो क्या वो उतने ही हिट होते जितने अनुराधा पौडवाल की आवाज में हुए हैं कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर शेयर करें।

Leave a Comment