अंकिता लोखंडे ने दिया बड़ा हिंट ,बाप्पा के आशीर्वाद से बनने वाली है मां।

40 की उम्र में जल्द ही मां बनने वाली है अंकिता लोखंडे। घर आए गणपति बप्पा। संग लाए नन्हे मुन्हे की आने की खुशियां। बप्पा के आशीर्वाद के साथ दिया मां बनने का हिंट। जल्द होगी अंकिता की गोद भराई। पापा बनने की खबर पर विक्की का भी आया रिएक्शन। लाल साड़ी में मॉम टू भी लगी नई नवेली दुल्हन। टीवी की पॉपुलर और संस्कारी बहू अंकिता लोखंडे के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है।

जी हां, शादी के 4 साल बाद अंकिता और विक्की जल्द ही मम्मी पापा बनने वाले हैं। यूं तो एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर आमतौर पर कई बार सामने आई है। लेकिन हर बार फैंस को अफवाह मानने के बाद निराश ही होना पड़ता है। लेकिन इस बार अंकिता और विक्की के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। क्योंकि उनकी चहीती अंकिता की प्रेगनेंसी को लेकर एक बहुत बड़ा हिंट जो मिल गया है।

खास बात यह है कि अंकिता और विक्की ने गणेश उत्सव के शुभ मौके पर अपने फैंस को जिंदगी में आने वाले नए चैप्टर के बारे में हिंट दिया। खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि वो जल्द ही प्रेगनेंसी को ऑफिशियली अनाउंस करने वाली है। कपिल के फैंस इस हिंट के बाद कपल को बधाइयां देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हिंट है जिससे एक बार फिर अंकिता की प्रेगनेंसी की खबरें न्यूज़ हेडलाइंस में आ गई हैं। तो वो हिंट छिपा है अंकिता के घर में आई बप्पा की मूर्ति में।

आप सभी ने गौर किया होगा कि हर साल अंकिता धूमधाम से अपने घर में बप्पा का स्वागत करती हैं। लेकिन इस बार कपल के घर में विराजी बप्पा की मूर्ति में कुछ तो खास और अलग बात है। जी हां, इस बार अंकिता और विक्की ने अपने घर में बाल गणेश के रूप में भगवान का स्वागत किया है। कहा जाता है कि बाल गणेश के रूप में बप्पा उसी घर में विराजते हैं जहां जल्द ही नन्हे मेहमान के आने का अंदेशा होता है। तो अब इसी बड़े हिंट को अंकिता और विक्की के फैंस ने तुरंत ही पकड़ लिया और कमेंट्स में उन्हें गुड विशेस और आने वाले बच्चे के लिए ब्लेसिंग्स भी देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा अंकिता और विक्की को आने वाले मेहमान के लिए बहुत-बहुत बधाई। एक और ने लिखा गणेश जी के पीछे मां बनने का इतना बड़ा हिंट।

एक और ने लिखा भगवान गणेश की कृपा आप दोनों पर और आने वाले बच्चे पर हमेशा बनी रहे। हर साल की तरह इस साल भी एक्ट्रेस ने धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया। प्रेगनेंसी की खबरों के अलावा एक्ट्रेस के लुक को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं। अंकिता ने लाल रंग की साड़ी में अपनी दिलकश फोटो शेयर की हैं।

वे ट्रेडिशनल लुक में सजी सबरी दिख रही हैं। रेड कलर की साड़ी में सिंदूर फ्लट करती दिखी। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। वहीं कुछ ने उन्हें देवदास की पारों से भी कंपेयर कर दिया। अब यह तो बस फैंस के दावे हैं जो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। आखिर यह तो वक्त ही बताएगा कि कब अंकिता मां बनने की खुशखबरी फैंस को सुनाती हैं।

Leave a Comment