यशराज फिल्म्स की सयाना फिल्म में मोहित सूरी ने अहान पांडे जो कि एक स्टार किड है उन्हें कास्ट किया तो हीरोइन उन्होंने बाहर की क्यों ली? क्यों इंडस्ट्री की स्टार किड्स में से जो हीरोइन है उन्हें कास्ट नहीं किया? क्यों अहान पांडे के साथ जानवी कपूर, खुशी कपूर या शनाया कपूर नजर नहीं आई। अब मोहित सूरी ने खुद खुलासा किया है कि क्यों उन्होंने बाहर की एक्ट्रेस को लिया और क्यों इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस को नहीं लिया।
मोहित सूरी ने जो रीजन दिया है वो आजकल की एक्ट्रेसेस के बदलते रूप पर तंज है। जितनी तेजी से एक्ट्रेसेस बोटक्स, फिलर्स, सर्जरीज करवा रही है, उतनी ही तेजी से शायद वो अपने करियर को भी खराब कर रही है। मोहित सूरी की बातों से तो एटलीस्ट ऐसा ही लगता है। मोहित सूरी ने कहा है कि उन्हें इस फिल्म के लिए ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी जिससे कोई फिलर और बोटॉक्स नहीं करवाया हो और कोई भी कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट नहीं करवाया हो।
उन्हें गर्ल नेक्स्ट डोर चाहिए थी। और इंडस्ट्री में आज की डेट में ऐसी हीरोइन ढूंढना बहुत मुश्किल है जिसने अपने लिप्स पर, अपने चेहरे पर कुछ काम नहीं करवाया हो। मैंने अपनी जिंदगी में नहीं सोचा था कि इंडस्ट्री में नेचुरल ब्यूटी वाली हीरोइनों की एक टाइम पर कमी हो जाएगी।
आज की डेट में इंडस्ट्री में नेचुरल ब्यूटीज ढूंढना बहुत मुश्किल है। यही वजह है कि इंडस्ट्री की किसी एक्ट्रेस को उन्होंने कास्ट नहीं किया और अनीत पड्डा को ही कास्ट किया। मोहित सूरी का कहना है कि जो लोग इंडस्ट्री में ऑलरेडी काम कर रहे हैं, वह बहुत सारी चीजें लेकर आते हैं जो फिल्मों की क्रिएटिविटी में कई बार दखल अंदाजी करती है।
अनीत को जब मैंने फिल्म में कास्ट किया तो मैं जितना उससे कह रहा था उससे कई ज्यादा उसके पास था मुझे बताने के लिए हम कई बार सोचते हैं कि छोटे शहरों के लोग हैं तो इतने खुले विचारों के नहीं होंगे। बट अनीत ऐसी नहीं है और लोगों की यह सोच गलत है। तो कुल मिलाकर यह कॉस्मेटिक ही इन एक्ट्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन बन रहा है। यह एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर वायरल है। पैप्स को यह पैसे देकर बुला लेती है। लेकिन फिल्मों में काम पाना अब इनके लिए मुश्किल हो गया.