दूसरी बार मां बनेगी अनीता हसनंद दानी। टीवी की नागिन के घर फिर गूंजेगी बच्चे की किलकारी। साल 2026 में आने वाला है आरव का छोटा भाई या बहन। 44 की उम्र में पूरा होने वाला है अनीता का परिवार। जी हां, यह सवाल और दावे हमारे नहीं बल्कि उन सोशल मीडिया यूज़र्स के हैं जिन्होंने नागिन लोक की नागरानी उर्फ एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट देखा है। अब 44 साल की अनीता के इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया से लेकर छोटे पर्दे के गलियारे तक टीवी की नागिन की दूसरी प्रेगनेंसी के चर्चे खूब किए जा रहे हैं।

वायरल होते दावों के मुताबिक अनीता हसनंद दानी के घर यानी कि साल 2026 में एक बार फिर से नन्हे मुन्ने बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है और एक्ट्रेस एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। इतना ही नहीं अब एक्ट्रेस के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को लोगों ने प्रेगनेंसी हिंट के तौर पर देखना शुरू कर दिया है और लोगों का कहना है कि खुशखबरी सुनाने से पहले एक्ट्रेस ने आरिफ के भाई या बहन आने का हिंट दे दिया है। सबसे पहले आपको बता दें कि अनीता हसनंदानी के प्रेगनेंसी रमर्स की शुरुआत एक्ट्रेस के लेटेस्ट Instagram पोस्ट के बाद से ही हुई है। जिसमें वह अपने 2026 के प्लांस को लेकर कंफ्यूजन में दिखाई दे रही हैं। जी हां, वीडियो से निकाली गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अनीता इस पोस्ट में चिंता में डूबी हुई नजर आ रही हैं। कभी होठों को दबाते हुए तो कभी चिंता में माथे पर हाथ लगाते हुए अनीता की टेंशन साफ-साफ तस्वीरों में दिखाई दे रही है। वेल एक्ट्रेस के स्ट्रेसफुल एक्सप्रेशन के साथ-साथ लोगों का ध्यान कैप्शन ने भी खींचा है। जिस पर अनीता ने लिखा है कि तय कर रही हूं कि हॉट या सेक्सीी बनूं या फिर साल 2026 में प्रेग्नेंट हो जाऊं। तो
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लाफिंग इमोजी के साथ-साथ कैप्शन में लिखा मेरे पति मुझे मारने वाले हैं। वेल अब अनीता का साल 2026 में प्रेग्नेंट होने के जिक्र को ही लोगों ने खुशखबरी के तौर पर देखना शुरू कर दिया है और नागिन एक्ट्रेस के मां बनने के दावे भी शुरू कर दिए हैं। इतना ही नहीं अनीता की कन्फ्यूजन को देख हजारों फैंस के साथ-साथ टीवी टाउन से लेकर बड़े पर्दे के सितारे भी एक्ट्रेस की मदद करते हुए अपने-अपने सजेशंस कमेंट बॉक्स में शेयर कर रहे हैं। सबसे पहले आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस नेहा दुबिया ने भी कमेंट किया और लिखा कि प्रेगनेंसी भी बेहद आकर्षक और सेक्सीी होती है। तो आगे टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने लिखा प्रेग्नेंट। तो किसी और फैन ने भी लिखा खुशखबरी आने वाली है। एक और यूजर ने लिख डाला अनीता अगर तुम प्रेग्नेंट हो जाओगी तब भी तुम बेहद खूबसूरत और आकर्षक ही लगोगी।
किस तरह से लोगों ने अनीता के इस सवाल को प्रेगनेंसी से जोड़कर देखना शुरू कर दिया है। खैर अब क्या वाकई में नागिन फिल्म एक्ट्रेस अनीता के छोटे से परिवार में एक और मेहमान साल 2026 में आने वाला है? क्या वाकई में एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली है? और क्या वाकई में अनीता का यह एक इशारा है कि वह प्रेग्नेंट है?
यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा और फैंस पलकें बिछाकर इस गुड न्यूज़ को सुनने का इंतजार भी कर रहे हैं। बहरहाल बता दें कि अनीता हसन नंदानी ने बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से साल 2013 14 अक्टूबर को गोवा में शादी की थी। तो शादी के करीब 7 साल बाद 9 फरवरी 2021 को कपल के घर पहले बेटे की किलकारी गूंजी थी। जिसका नाम दोनों ने आरव रखा था और एक्ट्रेस अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पर बेटे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
