अमिताभ बच्चन और रणबीर को अनिरुद्ध आचार्य ने सुनाई खरीखोटी।

इन दिनों बाबाओं और फिल्म स्टार्स के बीच जमकर पंगा हो रहा है। दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ खूब वार किए जा रहे हैं। लेकिन इस बार वार उस शख्स पर हुआ है जिसे सदी का महानायक कहा जाता है। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने एक तरफ अमिताभ बच्चन को आड़े हाथों लिया है तो दूसरी तरफ उन्होंने रणबीर सिंह की भी धज्जियां उड़ा दी हैं।

अनिरुद्धाचार्य के इस बयान को सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया है। आज तक को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि फिल्मों में बहू बेटियों को ऐसे कपड़े में दिखाया जा रहा है जो समाज के लिए ठीक नहीं है। इससे लड़कियों पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

अनिरुद्धाचार्य ने कहा केवल महिलाओं की ही बात नहीं है। पुरुषों का भी ऐसे निवस्त्र होना गलत है। सभ्य समाज में इतना बड़ा पैसे वाला व्यक्ति जो स्टार हो उसका इतना नाम हो निवस्त्र होकर फोटो खिंचाए। क्या यह सभ्य समाज में सही था? क्या समाज के लोगों को विरोध नहीं करना चाहिए कि यह नंगापन क्यों हो रहा है? मैंने इसी नंगेपन को समाज के सामने लाकर खड़ा कर दिया।

इसी का विरोध किया तो बाकी सारे सामने आ गए। अनिरुद्धाचार्य ने बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन का भी नाम लिया। उन्होंने कहा अमिताभ बच्चन ने एक गीत गाया कि जीना अगर जरूरी है तो बहुत जरूरी है। बच्चन साहब अपने बच्चों को और उनके परिवार में आने वाली पीढ़ी को बचपन में चम्मच से पिलाते होंगे। जब आप सुपरडुपर स्टार होकर पिएंगे, आपकी मूवी देखने हम जाएंगे। हमारा बच्चा जाएगा तो वह सीखेगा कि बच्चन साहब शराब पीते हैं तो हम क्यों ना पिएं? वो तो कहेगा कि अच्छा बच्चन साहब तो इतने बड़े सुपरस्टार हैं।

सारी दुनिया उन्हें फॉलो करती है। जब वह पी सकते हैं तो हम क्यों नहीं? इससे समाज गलत रास्ते पर चला जाएगा। आज अगर बच्चन साहब की फिल्में देखकर समाज शराब पीने लग जाए तो बच्चन साहब जिम्मेदार हैं कि नहीं? अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि परोसने वाली फिल्मों को बैन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपने एक गाना सुना होगा ब्लू है पानीपानी। वहां स्त्रियों को अर्धनंग खड़ा कर दिया गया है।

Leave a Comment