आदित्य पंचोली ने फिर बड़ा बयान दे कर अनिल कपूर का जीना हराम किया।

आदित्य पंचोली ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए यह शेयर किया था कि तेजाब फिल्म के लिए वह पहली चॉइस थे। लेकिन अनिल कपूर और उनके भाई ने डायरेक्टर एन चंद्रा को मैनपुलेट किया और आदित्य पंचोली को इस फिल्म से रिप्लेस करवाकर अनिल कपूर को उनकी जगह यह फिल्म दिलवा दी।

आदित्य पंचोली ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में जो पॉलिटिक्स है वो से बहुत आगे है। यहां पर फेवरेटिज्म, मैनपुलेशन और बहुत कुछ पावर प्ले चलता है। उस एक्सपोज के बाद अब आदित्य पंचोली ने एक और एक्सपोज किया है। और इस एक्सपोज से अब बहस शुरू हो गई है कि यह जो बॉलीवुड के सो कॉल्ड सेलिब्रिटीज हैं ये सोशल मीडिया पर जो फॉलोअर्स दिखाते हैं वो फॉलोअर्स इनके असली फॉलोअर्स नहीं होते हैं।

बल्कि फेक फॉलोवर्स होते हैं। इनकी पीआर टीम या इनकी सोशल मीडिया टीम पैसा देकर इनके फॉलोवर्स बढ़ाते हैं। एक बार फिर से आदित्य पंचोली ने अनिल कपूर के ही इंस्टाग्राम हैंडल की रीच को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। आदित्य पंचोली इन दिनों अब ट्विटर पर एक्टिव हो गए हैं। अब इसी बीच आदित्य पंचोली को एक शख्स ने लिखा कि सर आपने जो तेजाब की पोस्ट की उस पोस्ट को बहुत अच्छी रीच मिली है। जबकि आपके ट्विटर पर 1000 फॉलोवर्स ही है। लेकिन आपकी इस पोस्ट को रीच लाखों में मिली है।

1.5 लाख, 2 लाख तक पहुंची है। वहीं मैं जब देखता हूं कि अनिल कपूर के 6.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं। उसके बावजूद उनकी पोस्ट को सिर्फ 400 व्यूज की ही रीच मिलती है। ऐसे में मुझे ऐसा महसूस होता है कि सेलिब्रिटीज की सोशल मीडिया पर ये जो भूमिका बनाई गई है ये झूठी भूमिका है और ये असली फैंस नहीं ये घोस्ट फैंस हैं जो खड़े किए हैं उन्हीं की पीआर टीम ने। अब इस यूजर की इस पोस्ट पर आदित्य पंचोली ने भी जवाब दिया है और उन्होंने दूध का दूध पानी का पानी करते हुए बताया है कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे पीआर हैं जो सेलिब्रिटीज को सोशल मीडिया पैकेजेस ऑफर करते हैं कि इतने पैसे में आपके इतने फॉलोवर्स दे देंगे इतनी रीच दे देंगे।

अनिल कपूर के 6.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं उसके बावजूद उनकी पोस्ट पर 400 व्यूज क्यों आते हैं? इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए आदित्य पंचोली ने कहा कि जब मैंने भी एक्स जॉइ किया था तब कई सारे पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजर्स ने मुझे कांटेक्ट किया था और उन्होंने मुझे पैकेजेस बताए थे जिसमें ऑफर्स थे कि आपकी हर पोस्ट को हम 1 लाख की रीच देंगे और दो लाख फॉलोवर्स देंगे। यह तब था जब मैंने एक्सपिरिव अकाउंट बनाया था। एक पोस्ट तक मैंने नहीं की थी। लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया क्योंकि मैं यहां पर किसी सिंपैथी के लिए नहीं आया हूं। ना ही किसी ऐड के लिए आया हूं ना ही कोई मीडिया अटेंशन बिनेस डील या फिर अपॉर्चुनिटी के लिए। मेरा डिसीजन है कि चाहे एक्स हो या फिर इंस्टाग्राम हो मैं दोनों पर ऑर्गेनिकली ही ग्रो करना चाहता हूं।

इसीलिए मैंने किसी तरह का पैकेज नहीं लिया। हां, जिस एक्टर की आपने बात की है जिसके 6.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो उन्हें मेरी बेस्ट विशेस है। कुछ इस तरह से आदित्य पंचोली ने यह शॉकिंग खुलासा किया है कि जो सोशल मीडिया फिगर्स हैं वो भी मैनपुलेटेड है। वो भी खरीदे हुए हैं। आदित्य पंचोली ने कहा कि मैं कभी भी अपने फैंस से जेनुइनली नहीं जुड़ा। इसीलिए मैंने कोई भी सोशल मीडिया पैकेज नहीं लिया।

मैं उन्हीं लोगों से जुड़ना चाहता हूं जो मेरे जेन्युइन फॉलोअर्स हैं। 90ज में भी मीडिया में मेरे बारे में बहुत कुछ लिखा जाता था। बहुत कुछ कहा जाता था लेकिन मैं चुप रहता था। अब इस अकाउंट के जरिए मैं मेरे जेन्युइन फैंस से ही बात करूंगा। कुछ इस तरह से आदित्य पंचोली ने अपनी बात खत्म की है और इसी के साथ एक बहस शुरू हो गई है। यह जो सोशल मीडिया पर छवि दिखाई जा रही है सेलिब्रिटीज की मिलियंस में या टॉप मोस्ट फॉललोड सेलिब्रिटी।

क्या यह जो फॉलोवर्स हैं, यह खरीदे हुए हैं? आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने भी यही बात उठाई थी और कहा था कि उन्हें इन दिनों प्रोजेक्ट्स इसलिए नहीं मिलते हैं क्योंकि उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग इतनी खास नहीं है।

Leave a Comment