जब मैं नई थी तब लोग मेरे शरीर को लेकर… अनन्या पांडे का छलका दर्द।

अनन्या पांडे का छलका दर्द अनन्या पांडे ने बताया कि किस तरह से जब वो इंडस्ट्री में आई थी तब भी बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थी और अब जब इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रही है और जिस वजह से वो बॉडी शेम होती थी वो वजह चली गई तो भी लोग उन्हें अब अलग तरीके से बॉडी शेम कर रहे हैं .

अनन्या जब इंडस्ट्री में आई थी तब बेहद दुबबली थी अनन्या को इस बात के लिए काफी लोगों ने ट्रोल किया था अनन्या ने कहा कि मुझे लोग कहा करते थे तुम्हारे पैर बहुत पतले हैं तुम माचिस जैसी हो तुम फ्लैट चेस्टेड हो और तुम्हारे हिप्स भी नहीं अनन्या ने बताया कि ओवर द इयर्स वह बड़ी हुई और इस वजह से उनके शरीर में भी काफी बदलाव आए और जब वह ग्रो हुई तो लोगों ने उन्हें अलग तरीके से देखना शुरू कर दिया और जब उनका शरीर बढ़ा तो लोगों ने कहा कि इसने तो ट्रीटमेंट करवाई है।

अनन्या ने कहा कि लड़कियां अक्सर इस तरह की जजमेंट का शिकार होती है आप किसी भी शेप के हो लोग आपको जज तो करेंगे ही हां यह चीज एक्टर्स के साथ नहीं होती है लेकिन लड़कियों को हीरोइनों को अक्सर यह बात झेलनी पड़ती है अनन्या ने बताया कि उनकी फिटनेस का राज है उनका मेटाबॉलिज्म बहुत अच्छा है शुरू से ही और वो जो भी खाती है वो उन्हें अच्छे से पच जाता है यही वजह है कि वो हमेशा से फिट रहती है उन्हें एक्सरसाइज भी कुछ ज्यादा नहीं करने की जरूरत पड़ती।

Leave a Comment