बिजनेस टकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले छोटे बेटे जानवरों से बहुत प्यार करते हैं और वंतारा की स्थापना के बाद यह बात अब किसी से भी छिपी नहीं रह गई अंबानी परिवार का घर पर भी एक खास साथी था यह कोई और नहीं बल्कि उनका पालतू कुत्ता हैप्पी अंबानी था अनंत अंबानी अपने पेट डॉग का काफी ख्याल रखते थे लेकिन अब उनका यह चहेता इस दुनिया में नहीं रहा अनंत अंबानी की पेट डॉग की निधन हो गई है और उसकी जानकारी परिवार द्वारा ही साझा की गई है सोशल मीडिया पर उनकी पेट डॉग हैप्पी की तस्वीर वायरल हो रही है .
वैसे हैप्पी परिवार का अहम हिस्सा थे और परिवार के बाकी लोगों की तरह ही वह भी हर सेलिब्रेशन में शामिल होकर उसे और भी खास बनाते थे साझा किए गए पोस्ट के अनुसार अनंत अंबानी के पालतू कुत्ते हैप्पी का 30 अप्रैल को निधन हो गया परिवार ने अपने लाडले हैप्पी अंबानी को श्रद्धांजलि दी जिसे वे घर के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक मानते थे अंबानी परिवार की फैमिली फोटो से लेकर वेडिंग फंक्शन और फैमिली गैदरिंग में हैप्पी की खास जगह थी सामने आई कई तस्वीरों में से एक में हैप्पी की तस्वीर पर फूल लगे दिख रहे हैं .
वहीं एक तस्वीर पर एक कोट भी लिखा हुआ है यही वो भावुक नोट है जो अंबानी परिवार ने हैप्पी को याद करते हुए लिखा है उन्होंने हैप्पी का एक पोस्टर बनाया और लिखा प्यारे हैप्पी तुम हमेशा हमारा हिस्सा रहोगे और हमारे दिल में जिंदा रहोगे स्वर्ग का लाभ हमारा नुकसान है अंबानी फैमिली ने हैप्पी को अंतिम श्रद्धांजलि दी है.