दो हिस्सों में बंट गया वडोदरा-आनंद को जोड़ने वाला पुल, नदी में समाई गाड़ियां।

गुजरात में बड़ा हादसा। पुल टूटा, चलती गाड़ियां नदी से गिरी। हादसे में नौ लोगों की गई जान। पुल टूटने से मध्य गुजरात का सौराष्ट्र से टूटा संपर्क। जी हां, गुजरात के वड़ोदरा में मसागर नदी में बना ब्रिज अचानक टूट गया। हादसे के समय ब्रिज से गाड़ियां गुजर रही थी। पुल टूटने पर दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा। कुल पांच गाड़ियां नदी में गिर गई। इस दौरान एक टैंकर टूटे सिरे पर फंस गया। जिसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक नौ लोगों की जान गई । जबकि आठ को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है। फायर ब्रिगेड की तीन टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। 45 साल पुराना यह ब्रिज मध्य गुजरात और सौराष्ट्र को जोड़ता था।

वहीं इस हादसे के बाद आनंद से भाजपा सांसद मितेश पटेल ने कहा कि मुझे सूचना मिली है कि इस पुल का एक हिस्सा टूट गया है और चार पांच वाहन नदी में गिर गए। मैंने तुरंत कारवाही के लिए आदेश दे दिए हैं और बचाव अभियान जारी है। जो आंकलाव डिस्ट्रिक्ट आनंद डिस्ट्रिक्ट और बरौड़ा डिस्ट्रिक्ट का जुड़ता हुआ गंभीरा ब्रिज बोलते हैं। वो गंभीरा ब्रिज सुबह करीबन 8:22 को मेरे को माहती मिली कि ब्रिज का एक टुकड़ा टूट गया है और चार से पांच व्हीकल्स नदी में गए हैं।

इसमें से मैंने तुरंत अपने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर श्री आनंद और डिस्ट्रिक्ट एसपी श्री आनंद को फोन किया। तुरंत कामगिरी चालू हो गई है। ट्रैफिक वहां जाम था पूरा सब निकल दिया। ब्रिज अभी पूरा खाली है और बरोड़ा डिस्ट्रिक्ट से जो नीचे जो जितनी भी गाड़ियां गिरी है वह बरोड़ा डिस्ट्रिक्ट से ही कामगिरी अभी जो बचाव कामगिरी है चालू है और बचाव कामगिरी में से दो बॉडी की रिकवरी हुई है।

पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार राहत और बचाव कार में जुटी हुई हैं। व दूसरी तरफ इस हादसे की वजह से क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ है। पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है। हालांकि इस ब्रिज को आमतौर पर सुसाइड पॉइंट के तौर पर भी जाना जाता था। लेकिन परेशानी की बात यह है कि इस पुल टूटने की वजह से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वसाड़ जैसे दक्षिण गुजरात के शहरों में से सौराष्ट्र पहुंचने में ज्यादा समय लगेगा। अब इसके लिए अहमदाबाद होते हुए एक लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा।

Leave a Comment