रईसी के आगे संस्कार भूले अमिताभ बच्चन। 82 के बिग बी की हरकत पर फूटा लोगों का गुस्सा। फैंस पर प्यार लुटाने के चक्कर में बढ़ी आराध्या के दादा की मुसीबत। किसी ने बताया पागलपन तो किसी ने दे डाली नसीहत। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कभी अपने एक्सपोज को लेकर तो कभी अपने बिगड़ी हालात को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं।
82 साल के हो चुके बिग बी की एक झलक के लिए आज भी फैंस घंटोंघंटों जलसा के बाहर इंतजार करते हैं और उनके दीदार पाकर खुद को ब्लेस्ड भी महसूस करते हैं। लेकिन हर रविवार अपने बंगले जलसा से फैंस को संडे दर्शन देने वाले बिग भी इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल इस वक्त तेजी से इंटरनेट की दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड के गलियारों में अमिताभ बच्चन की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
जिसमें बिग बी संडे दर्शन के दौरान डांडिया स्टिक बांटते हुए नजर आ रहे हैं। नवरात्रि के पावन दिनों में अपने फैंस को खुश करने के लिए छोटी सी कोशिश करते अमिताभ बच्चन का अब यह जेस्चर उन्हीं पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि अपने बंगले जलसा के बाहर अमिताभ बच्चन फैंस को दर्शन देने के साथ-साथ एक हाथ से डांडिया फेंक फेंक कर फैंस के बीच बांटते नजर आ रहे हैं।
नवरात्रि के पावन दिनों में खाली हाथ ना आकर फैंस के लिए गिफ्ट के रूप में डांडिया लाए बिग बी अमिताभ बच्चन फैंस को डांडिया फेंक फेंक कर बांटते नजर आए। और बस आराध्या के दादा का यही जेस्चर अब लोगों को ना पसंद आया और ना ही समझ। अब इन वायरल तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के दावे भी शुरू हो गए हैं और गुस्साई यूज़र्स बिग बी को नसीहत देते हुए डांडिया स्टिक फेंकने के बजाय हाथों में देने की बात करते हुए अपने-अपने सजेशंस भी दे रहे हैं।
एक शख्स ने लिखा प्लीज इसे हाथ में देकर बांटिए। फेंकिए मत। किसी और शख्स ने लिखा ₹10 ₹1 की डांडियां दे रहे हैं। पैसा दो। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा अमिताभ बच्चन सर का मेरी नजरों में आदर सम्मान बहुत है। पर यह जो तरीका है इनका वो बहुत ही ज्यादा खराब है। बाकी आपका सम्मान बहुत ज्यादा है। तो सुना आपने किस तरह से सोशल मीडिया पर बिग बी के इस जेस्चर को गलत तरीका बताते हुए कमेंट कर रहे हैं लोग।
हालांकि देखा भी जाए तो बिग बी का यूं लोगों की भीड़ में फेंक-फेंक कर डांडिया बांटना सेफ्टी के लिहाज से भी सही नहीं था। अब यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बहरहाल बात करें अमिताभ बच्चन के बारे में तो बता दें कि केबीसी सीजन 17 होस्ट करने के साथ-साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी के सीक्वल प्रोजेक्ट की तैयारियों में भी वो काफी बिजी हैं।