एक्ट्रेस अमृता राव की बहन प्रीतिका राव ने अपने को एक्टर पर शॉकिंग इल्जाम लगाया है अमृता राव एक फिल्म एक्ट्रेस है वहीं उनकी बहन प्रीतिका टीवी का जाना माना चेहरा है प्रीतिका ने टीवी इंडस्ट्री में रहते हुए कई पॉपुलर शोज़ किए हैं उनका शो बेइंतहा बहुत पसंद किया गया था इस शो में उनके को एक्टर थे हर्षद अरोड़ा और इन दोनों की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया फैंस आज तक इस शो को नहीं भूले हैं.
इसलिए कई बार सोशल मीडिया पर फैंस इस शो की कुछ क्लिप्स शेयर करते हैं और इस तरह से वह अपने इस फेवरेट शो को याद करते हैं इसी बीच एक फैन ने बेइंतहा शो की ही एक क्लिप पोस्ट की इस क्लिप में प्रीतिका और हर्षद थे और दोनों के बीच रोमांटिक सीन था लेकिन इस क्लिप को देखकर अब प्रीतिका भड़क गई है और उन्होंने इस फैन को खरी-खरी सुना दी है.
प्रीतिका ने फैन को जो कुछ भी कहा है उसके स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं प्रीतिका ने कहा मैंने तुमको कई बार बोला कि मेरे यह वीडियोस पोस्ट मत करो स्पेशली एक ऐसे आदमी के साथ के वीडियोस जो हर दूसरी औरत के साथ सोता है इंडस्ट्री का सबसे बड़ा है बेइंतहा शो के 95% सीनंस नॉन टच वाले सीन थे लेकिन जो 5% टचिंग वाले सीन थे तुम उन्हीं सींस को बार-बार पोस्ट करते हो मेरी विश के अगेंस्ट तुम यह बहुत गलत काम कर रहे हो कुछ इस तरह से भड़कती नजर आई है प्रीतिका जहां प्रीतिका भड़की इस सीन पे थी वहीं प्रीतिका का हर्षद को बुलाना एक शॉकिंग बात है।