आमिर खान के सितारे जमीन पर रिलीज पर है आमिर खान मीडिया में इंटरव्यूज दे रहे हैं और वन ऑफ द इंटरव्यूज में आमिर खान ने पहली बार उस कंट्रोवर्सी के बारे में बोला है जो कंट्रोवर्सी सुनी सब में है लेकिन इस कंट्रोवर्सी पर आमिर ने कभी रिएक्ट नहीं किया यह कंट्रोवर्सी थी फिल्म तारे जमीन पर की जहां पर अमोल गुप्ते ने आरोप लगाया था कि आमिर खान ने उनका क्रेडिट छीनकर खुद डायरेक्टर बन गए और अमोल गुप्ता ने कहा कि आमिर खान ने उनके साथ धोखा किया.
पहले मैं आपको बताऊंगी कि आखिर तारे जमीन पर फिल्म के दौरान अमोल गुप्ते और आमिर खान के बीच में डिस्प्यूट हुआ क्या था तारे जमीन पर फिल्म जो 2007 में आई थी यह फिल्म नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म आमिर खान ने एक टीचर का किरदार निभाया था और बच्चों को किस तरह से परवरिश देनी चाहिए स्पेशली तब जब वह स्पेशली चैलेंज्ड हो तब उन्हें कैसे संभालना चाहिए यह सारी चीजें इस फिल्म में दिखाई गई फिल्म रिलीज होती है सक्सेसफुल होती है और फिल्म के 4 महीने बाद अमोल गुप्ते जिन्हें फिल्म में एज अ राइटर क्रेडिट दिया हुआ है .
उन्होंने एक इंटरव्यू में एक्सप्लोसिव खुलासा किया था और कहा था कि आमिर खान ने मेरा हक छीना है फिल्म पूरी तरह मैंने डायरेक्ट की है तारे जमीन पर 109 दिन पंचगनी में आमिर खान के साथ मैंने फिल्म शूट की है आमिर खान की शानदार परफॉर्मेंस वाले सीन हो या फिल्म से जुड़े दूसरे सीनंस हो यह सब मैंने शूट किया कहानी भी मेरी थी मैं सालों से इस कहानी को लेकर घूम रहा था 2004 में मैंने पहली बार आमिर खान को यह कहानी सुनाई आमिर खान को कहानी पसंद आई आमिर खान ने कहा कि मैं बनाता हूं उसके बाद आमिर खान मंगल पांडे के साथ बिजी हो गए और अपनी पर्सनल लाइफ के साथ बिजी हो गए फिर से 2 साल बाद आमिर खान को मेरी याद आई और उन्होंने यह कहानी सुनी इनिशियली अमोल गुप्ते ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा था कि मैं तो आमिर खान के साथ फिल्म बनाना ही नहीं चाहता था.
मैं तो अक्षय खन्ना के साथ फिल्म बनाना चाहता था क्योंकि आमिर मेरे बचपन का दोस्त है मैं उसे शुरू से जानता हूं और आमिर और अक्षय ने दिल चाहता है मैं काम किया तो मैंने आमिर से कहा था कि मुझे अक्षय से मिलवा दो मैं अक्षय खन्ना को यह कहानी सुनाना चाहता हूं तो आमिर ने अमोल गुप्ता से कहा कि पहले कहानी मुझे सुनाऊं मुझे कहानी पसंद आई तो मैं तुम्हें अक्षय का कांटेक्ट दूंगा तब अमोल गुप्ते ने कहानी आमिर खान को सुनाई आमिर खान को वो कहानी बहुत पसंद आई और आमिर खान ने कहा कि मैं ही इस फिल्म में काम कर रहा हूं प्रोड्यूस भी मैं ही करूंगा अमोल गुप्ते को ठीक लगा कि फिल्म का एक्टर भी मिल रहा है फिल्म का प्रोड्यूसर भी मिल रहा है तो आमिर खान के साथ ही इस फिल्म को बनाया जाए फाइनली फिल्म की शूटिंग शुरू होती है 109 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग चलती है अमोल गुप्ते शूट के एक-एक सीन पर थे अमोल गुप्ते की वाइफ दीपा भाटिया फिल्म की ऑफिशियल एडिटर थी जो सेट पर ही फिल्म को एडिट किया करती थी ताकि सेम डे जो शूट हुआ है .
उसके रशेस देख सके और कहानी को आगे बढ़ा सके कुछ इस तरह से यह शूट कंप्लीट हुआ कंप्लीट होने के बाद रैप अप पार्टी होती है फिल्म की रैप अप पार्टी में सारे कास्ट एंड क्रू मेंबर्स जितनी भी टीम थी तारे जमीन पर की वो मौजूद थी और तभी रैप अप पार्टी में आमिर खान अनाउंस कर देते हैं कि मैंने यह फिल्म डायरेक्ट की है और यह मेरी डायरेक्टर रियल डेब्यू फिल्म है अमोल गुप्ते को बहुत बड़ा झटका लगा उन्हें बिट्रेड फील हुआ लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म को नेगेटिव पब्लिसिटी नहीं होने दी उन्होंने फिल्म रिलीज होने के 4 महीने बाद बताया कि कैसे आमिर खान ने उनके साथ धोखा किया था इसके बाद यह कहानी सभी को पता चली और टाइम टाइम पर अमोल गुप्ते की यह कहानी मीडिया में वायरल रही आमिर खान ने कभी भी इस पर रिएक्ट नहीं किया था बट अब क्योंकि सितारे जमीन पर रिलीज़ है और आमिर खान मीडिया के थ्रू अपनी सारी बात लोगों तक पहुंचा रहे हैं तो आमिर खान ने इस पॉइंट पर भी बात की है और आमिर खान ने बताया कि क्या वाकई में अमोल गुप्ते ही तारे जमीन पर के डायरेक्टर थे आमिर खान ने कहा कि जब अमोल मेरे पास यह फिल्म लेकर आया तो हमने तीन लोगों को डायरेक्टर के रूप में सोचा था.
पहला नाम था मंसूर खान का जो मेरा कजिन है दूसरा नाम था राम माधवन का और तीसरा नाम था प्रसून पांडे का इसके आगे आमिर खान दावा करते हुए कहते हैं कि फिर अमोल गुप्ते ने ही मुझे सजेस्ट किया कि क्योंकि तुमने और मैंने कहानी पर काम किया है और क्योंकि तुम और मैं सेम पेज पर है हमारा थॉट भी इस कहानी को लेकर सेम है तो ऐसा क्यों नहीं करते कि तुम इस फिल्म को डायरेक्ट करो आमिर खान ने तब अमोल गुप्ते को कहा कि मैं डायरेक्ट नहीं कर सकता हूं क्योंकि मुझे डायरेक्शन की कुछ चीजें सीखनी होगी आमिर आगे कहते हैं कि मैंने अमोल गुप्ते से कुछ दिनों का समय मांगा सोचने के लिए आमिर खान ने आगे कहा कि मैं दो रातों तक सोचता ही रहा और तीसरी रात किरण ने मुझसे पूछा कि तुम क्या कर रहे हो डायरेक्ट कर रहे हो या नहीं बस उसके बाद मैंने डायरेक्शन का मन बनाया सिर्फ और सिर्फ दर्शील के कारण दर्शील उस वक्त एग्जैक्ट उस उम्र में थे जिस उम्र का बच्चा हमें चाहिए था और अगर हम फिल्म डिले करते तो दर्शील को हम कास्ट नहीं कर सकते थे और हमें फिल्म दर्शील को लेकर ही बनानी थी क्योंकि दर्शील बहुत अच्छा एक्टर था उसका लुक टेस्ट हो गया था और हमें वो कास्टिंग के रूप में सही लग रहा था और तब मैंने किरण को कहा कि कल से ही अगर कोई बंदा इस प्रोजेक्ट को ले सकता है तो वो सिर्फ और सिर्फ मैं हूं हम दर्शील को जाने नहीं दे सकते तो कुल मिलाकर आमिर के तरफ की कहानी यह आई है कि आमिर खान ने दर्श सफारी की वजह से और अमोल गुप्ते के सजेशन पर ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया था.
अमोल गुप्ते की जहां तक बात है तो उन्होंने अपने पिछले इंटरव्यू जो उन्होंने 2008 में दिया था इस फिल्म को लेकर तब उन्होंने कहा था कि यह बच्चों की जो कहानी है यह मेरी कहानी है क्योंकि मैंने ऐसे बच्चों के लिए काम किया है मैं जाता हूं इन बच्चों से मिलता हूं यह बच्चे मेरी जिंदगी का एक हिस्सा है और मैंने कई चाइल्ड स्टोरीज पर काम किया है और यह जो कहानी थी यह मेरे लिए बहुत ही स्पेशल थी इनफैक्ट एक-एक बच्चे को इस फिल्म के लिए मैंने ही कास्ट किया था और मैंने इन बच्चों को कोई सीन नहीं समझाया था बस एक जगह मैं इनको बैठकर कुछ करने को कहता था और हमने पीछे से इनके शॉट लिए हैं कुछ इस तरह से मैंने इस फिल्म को शूट किया है कैसे आमिर कह सकता है कि मैं फिल्म का डायरेक्टर हूं कैसे आमिर फिल्म के डायरेक्टर होने का दावा कर सकते हैं अमोल गुप्ते और आमिर दोनों का तारे जमीन पर फिल्म को लेकर क्या वर्जन था यह अब हमारे सामने क्लियर है अब इसी बीच बात करें फिल्म सितारे जमीन पर तो आमिर खान की तारे जमीन पर स्पेशली चैलेंज बच्चों पर थी 2007 में यह फिल्म आई थी और इतनी बड़ी हिट फिल्म तो तब से अब तक आमिर खान ने इस फिल्म का सीक्वल क्यों नहीं बनाया और अब आमिर खान इस फिल्म का सीक्वल कहकर जो फिल्म ला रहे हैं वो फिल्म तो ओरिजिनल स्टोरी है ही नहीं वो फिल्म तो खुद हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस का रीमेक है ऐसे में यह तो क्लियर है कि जो कहानी है वो अमोल गुप्ते की ही है क्योंकि अगर आमिर खान कहानी डेवलप करने के एक्सपर्ट होते तो तारे जमीन पर का सीक्वल एक रीमेक नहीं होता और इतना लेट नहीं आ रहा होता वो कब का आ गया होता और दूसरी चीज यह कि आमिर खान ने तारे जमीन पर फिल्म डायरेक्ट की यह फिल्म नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म बनी.
फिल्म इतनी बड़ी सक्सेसफुल रही तो आमिर खान ने आगे चलकर अपनी ही कोई और फिल्म क्यों नहीं डायरेक्ट की अपनी क्या उनके पास मौका था उनके भांजे इमरान खान की फिल्म डायरेक्ट करने का भी और अब तो आमिर खान के बेटे जुनैद भी फिल्म इंडस्ट्री में हैं तो आमिर उनके लिए कोई फिल्म डायरेक्ट क्यों नहीं कर रहे हैं तारे जमीन पर फिल्म के बाद डायरेक्टर की कैप क्यों नहीं पहनी आमिर खान ने यह भी एक सवाल है