शायद कम लोगों को ही पता होगा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर में एक समय ऐसा आया था कि जब उन्होंने एक्टिंग को गुडबाय कहने का मन बना लिया था। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि वह एक्टिंग करियर में सफल हुए। चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।
बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने बेशक 5 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है और अपने वर्सेटाइल एक्टिंग से लोगों का दिलों पर कब्जा किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने लगातार 11 फ्लॉप फिल्में दी थी, जिसके बाद से उन्हें यह महसूस होने लगा था कि उनका फिल्मी करियर अब अच्छा नहीं होगा तो ऐसे में उन्होंने एक्टिंग को गुडबाय कहने का मन बना लिया था।
एक्टिंग को गुडबाय कहने से पहले उन्होंने जंजीर फिल्म में काम किया और इस बात की पुष्टि स्क्रीन राइटर सलीम खान ने की। उन्होंने बताया था कि अमिताभ बच्चन के करियर में जंजीर एक टर्निंग पॉइंट थी। इसी की वजह से वे एक स्टारडम पा सके और उन्होंने शहंशाह बनने तक का सफर तय किया।
आपको यह भी बता दें, अमिताभ बच्चन को ऑफर करने से पहले जंजीर को दिलीप कुमार, धर्मेंद्र और देवानंद जैसे सुपरस्टार्स को ऑफर की गई थी, लेकिन आखिरकार अमिताभ बच्चन की झोली में यह फिल्म आई और इस फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी। सलीम खान ने ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी। हालांकि सलीम खान जब इस फिल्म के डायलॉग लिख रहे थे तो वह चाहते थे कि इस फिल्म को धर्मेंद्र करें। लेकिन धर्मेंद्र के ना बोलने पर अमिताभ बच्चन ने यह फिल्म की।
अमिताभ बच्चन ने स्क्रीन राइटर सलीम खान के साथ परवाना, बंबई टू गोवा और रास्ते के पत्थर जैसी कई फिल्मों में काम किया। सलीम खान ने ये भी कहा कि बेशक अमिताभ बच्चन आज बॉलीवुड के सरताज बादशाह हैं और अपनी आवाज और एक्टिंग के साथ ही पर्सनालिटी से फिल्म इंडस्ट्री में कब्जा जमाए हुए हैं। लेकिन 11वीं फिल्म फ्लॉप हुई तो उसके बाद ही उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया था।