शाहरुख-सलमान नहीं, बॉलीवुड में ये शख्स है सबसे अमीर..कभी बेचता था टूथब्रश..

बॉलीवुड के सबसे अमीर शख्सियतों का जिक्र जब भी किया जाता है तो लोगों के दिमाग में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन रोमांस के बादशाह शाहरुख खान या फिर बॉक्स ऑफिस के सुल्तान सलमान खान के नाम आते हैं लेकिन आपको बता दें ना शाहरुख ना सलमान ना अमिताभ बॉलीवुड के इन तीनों सुपरस्टार्स के पास नहीं है फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर शख्सियत होने का खिताब भले ही यह सुपर स्टार्स अपनी फिल्मों के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की फीस वसूलते हो भले ही फिल्मों के मुनाफे से भी स्टार्स मोटी कमाई करते हो.

लेकिन फिर भी यह सुपरस्टार्स संपत्ति के मामले में उस एक शख्स से बेहद पीछे हैं उससे भी ज्यादा खास बात तो यह है कि वह शख्स कोई एक्टर नहीं बल्कि एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं जी हां एक फिल्म प्रोड्यूसर बॉलीवुड के सबसे अमीर इंसान और इंडस्ट्री के इकलौते बिलिनियर हैं हमारी आज की रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड के सबसे अमीर शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जिसके पास धन दौलत का इतना अंबार है कि गिनते गिनते आपके हाथ थक जाएंगे और सादगी इतनी कि आप भी उनके कायल हुए बिना नहीं रह पाएंगे.

वह शख्स कोई और नहीं बल्कि फेमस फिल्म प्रोड्यूसर रोनी स्क्रू वाला हैं रनी स्क्रूवाला का पूरा नाम रोहिंटन सॉली स्क्रू वाला है हालांकि इंडस्ट्री में वह रोनी स्क्रूवाला के नाम से ही जाने और पहचाने जाते हैं अगर आप एक सिनेमा प्रेम है या फिर फिल्मों में दिलचस्पी रखते हैं तो रोनी स्क्रूवाला का नाम आपने सुना या पढ़ा जरूर होगा बॉलीवुड में 130 से ज्यादा फिल्में और कई टीवी शोज प्रोड्यूस कर चुके रनी स्क्रूवाला बॉलीवुड के सबसे अमीर शख्स हैं.

हाल ही में फॉब्स मैगजीन ने रोनी स्क्रूवाला को बॉलीवुड का सबसे अमीर इंसान और इकलौते बिलिनियर का खिताब दिया था रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनी स्क्रूवाला 800 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं रोनी बॉलीवुड के सबसे अमीर शख्स हैं तो वहीं बीते दिनों ही हुरूम इंडिया की रिच स्टार्स ऑफ 2024 की लिस्ट आई थी जिसमें शाहरुख खान को ₹ 300 करोड़ की नेट वर्थ के साथ इंडस्ट्री का सबसे अमीर स्टार बताया गया था शाहरुख खान पहले पायदान पर थे.

तो 4600 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ जूही चावला दूसरे नंबर पर 000 करोड़ के अनुमानित संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन चौथे नंबर पर अमिताभ बचन 00 करोड़ की संपत्ति के साथ जबकि 14400 करोड़ की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर प्रोड्यूसर डायरेक्टर करण जौहर रहे और इन सबको पछाड़कर अब रोनी स्क्रूवाला इंडस्ट्री के सबसे अमीर शख्सियत बन गए हैं लेकिन बॉलीवुड के इकलौते बिलिनियर होने के बावजूद उनकी सादगी देख आप उनकी अमीरी का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे 8 सितंबर 1956 को बम्बे में पारसी परिवार में जन्मे रनी ने अपने करियर की शुरुआत एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर की थी उन्होंने शुरू में टूथब्रश बनाने वाली कंपनी स्थापित की थी.

हालांकि साल 1981 में रनी ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कदम रख लिया जब भारत में एंटरटेनमेंट के नाम पर सिर्फ दूरदर्शन था तब रनी स्क्रूवाला ने केवल टीवी की शुरुआत की जिसने सिनेमा जगत को हमेशा के लिए बदल दिया इसके बाद रॉनी स्क्रूवाला ने साल 1990 में यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशन की स्थापना की जो कि आगे चलकर बड़ी कंपनी के तौर पर उभरी रनी की इस कंपनी में फिल्म स्टूडियो और गेम स्टूडियो भी शामिल है.

टीवी में डिजनी की बड़े हिस्सेदारी थी जिसे उन्होंने साल 2012 में 1.4 बिलियन डॉलर की कीमत पर बेच दिया था इसके बाद रोनी स्क्रूवाला ने आरएसवीपी नाम का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया जो खुद की स्क्रिप्ट और स्क्रीन प्ले तैयार करता है और नामी फिल्म डायरेक्टर्स के साथ साझेदारी करके फिल्में और शोज बनाता है रनी स्क्रूवाला साल 2009 में टाइम्स मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की सूची में जगह बना चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वोह बॉलीवुड के सबसे अमीर शख्स हैं जिनकी नेटवर्थ 800 करोड़ के करीब है रोनी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की हैं रोनी की पहली शादी मंजुला नानावटी के साथ हुई थी हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही रनी और मंजुला तलाक लेकर अलग हो गए थे इस शादी से उनकी एक बेटी है जिनका का नाम त्रिश स्क्रूवाला है जो कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के नाम से अपना एनजीओ चलाती हैं.

त्रिश स्क्रूवाला ने स्पोर्ट्स कमेंटेटर सुहेल चंडोक के साथ शादी की है वहीं रोनी की सेकंड वाइफ का नाम जरीना मेहता है जो कि उनकी मीडिया कंपनी यूटीवी में कोफाउंडर रही हैं इसके अलावा रनी स्क्रूवाला अपनी पत्नी जरीना के साथ मिलकर अपनी संस्था द स्वदेश फाउंडेशन भी चला रहे हैं जिसके जरिए वह भारत के गांव में बसने वाले लोगों को गरीबी से निकलने में मदद कर रहे हैं रोनी अपने परिवार के साथ साउथ मुंबई के सबसे पौश इलाकों में से एक ब्रीच कैंडी में रहते हैं.

Leave a Comment