सितारे जमीन पर फिल्म को लेकर आमिर खान थोड़े टेंशन में है क्योंकि यह फिल्म एक रीमेक है और आमिर खान का रीमेक्स के साथ पिछला एक्सपीरियंस कुछ अच्छा नहीं रहा। अब लाल सिंह चड्डा को ही देख लीजिए। फॉरेस्ट गम का रीमेक यह फिल्म थी। लेकिन आमिर खान की यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई। यही फिल्म नहीं एक बार अपने करियर के इनिशियल डेज में आमिर खान ने एक और रीमेक फिल्म बनाई थी और इस रीमेक फिल्म को करने के बाद आमिर खान बहुत पछताए।
आज भी जब वो उस फिल्म का जिक्र करते हैं या कोई और उनसे उस फिल्म का जिक्र करता है तो वह आज भी यही कहते हैं कि वो मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। कौन सी वो फिल्म थी? क्यों आमिर खान आज भी उस फिल्म का जिक्र करना पसंद नहीं करते हैं और क्या वजह रही उस फिल्म के फ्लॉप होने की? चलिए जानते हैं कब की और [संगीत] कैसे। जिस वक्त आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, तब उन्होंने एक फिल्म बनानी शुरू की थी। यह फिल्म शुरू तो 90 के आसपास हुई थी, लेकिन इस फिल्म को कंप्लीट होते-होते और रिलीज़ होते-होते 95 हो गए थे। यानी कि आमिर खान ने अपनी करियर के जस्ट स्टार्टिंग टाइम में इस फिल्म को करना शुरू किया था। लेकिन रिलीज होने तक आमिर खान सुपरस्टार बन गए थे। और तब आमिर खान की ये फिल्म आई थी जिसने आमिर का फायदा नहीं बल्कि नुकसान ही नुकसान किया था। क्योंकि आमिर उस टाइम तक स्टार बन चुके थे और यह फिल्म सुपर डिजास्टर थी। इनफैक्ट आमिर को देखकर लोगों को नफरत हो गई कि आमिर ने यह क्या रोल किया है?
यह किस तरह का हुलिया इस फिल्म में आमिर ने बनाया है। यह फिल्म थी हॉलीवुड फिल्म द गॉड फादर की रीमेक ही । आमिर खान इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नजर आए थे। जूही चावला और अर्चना जोगलेकर इस फिल्म का हिस्सा थी। डायरेक्टर दिलीप शंकर ने इस फिल्म को बनाया था।
4 अगस्त 1995 में यह फिल्म रिलीज़ हुई थी और यह फिल्म सुपर डिजास्टर थी। यह वो टाइम था जब आमिर खान अपने करियर में अच्छा कर रहे थे। कयामत से कयामत तक जो जीता वही सिकंदर दिल है कि मानता नहीं जैसी फिल्में आमिर खान ने की थी। लेकिन तब आई ही । इस फिल्म में शुरू से अंत तक सब कुछ गलत था। आमिर खान इस फिल्म के बारे में रिग्रेट करते हुए बताते हैं कि इस फिल्म की सबसे बड़ी गलती थी मेरी हेयर स्टाइल। मैंने स्लीक ब्लैक हेयर रखे थे जो मेरे लुक के साथ नहीं जा रहे थे। इनफैक्ट जो बात आमिर ने कही है वही बात डायरेक्टर दिलीप शंकर ने भी अपने एक इंटरव्यू में कही और उन्होंने बताया कि आमिर ने इस फिल्म में विग पहनने का डिसीजन लिया। मैंने जब आमिर को विग पहने हुए देखा तो मुझे अच्छा नहीं लग रहा था आमिर। जच नहीं रही थी विग उनके ऊपर। लेकिन मैं तब कुछ बोल नहीं पाया और जब फिल्म के रिजल्ट्स आए तो हमें समझ आ गया हमने कहां गलती की थी। सिर्फ विग पहनना ही गलती नहीं थी। आमिर ने आगे बताया कि मेरा लुक ऊपर से नीचे तक गंदा ही था। मैं थ्री पीस सूट पहन रहा था। मैं सिगार पी रहा था। इंडियन ऑडियंस मेरे इस लुक से कनेक्ट नहीं कर पाई। मेरे को कॉस्ट्यूम चेंज करना चाहिए था। अपने लुक पर मुझे काम करना चाहिए था।
इंडियन ऑडियंस जिससे रिलेट करे मुझे वैसा लुक लेना चाहिए था। यह सब इटालियन लोग करते हैं। इंडियन ऑडियंस यह सब नहीं करती है। इसीलिए मुझे बाद में रियलाइज हुआ कि मैंने बहुत ही डिसऑनेस्ट होकर यह फिल्म की है। मुझे सूट पहनने की बजाय कुछ और पहनना चाहिए था। मैं कुर्ता पहन सकता था। सब कुछ उस फिल्म में फेक था और इसी वजह से यह फिल्म पिट गई थी। आमिर खान ने कहा कि अगर आज वो फिल्म बनाई जाए राइट्स लेकर ढंग से तो फिर भी वह फिल्म चल सकती है क्योंकि आप सीधे-सीधे रीमेक अगर फ्रेम टू फ्रेम कॉपी करके बनाओगे तो वो नहीं चलेगी।
आपको अपने रीजन आपके देश के माहौल के हिसाब से ढलकर उस फिल्म को थोड़ा बदलना पड़ता है। तो यह थी आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म जो कि एक रीमेक थी और अब आमिर खान एक बार फिर से सितारे जमीन पर फिल्म लेकर आए हैं जो अगेन एक रीमेक है। आपको क्या लगता है ये फिल्म हिट हो पाएगी?