सलमान खान संजय दत्त माधुरी दीक्षित स्टारिंग फिल्म साजन एक सुपर हिट ब्लॉकबस्टर फिल्म थी ना सिर्फ इस फिल्म में एक फ्रेश पेयरिंग थी बल्कि इस फिल्म के गाने और फिल्म की कहानी भी लोगों को बहुत पसंद आई थी यह फिल्म लंबे समय तक थिएटर्स में टिकी थी लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म की इनिशियल स्टार कास्ट यह नहीं थी बल्कि कुछ और थी इस फिल्म में संजय दत्त नहीं बल्कि आमिर खान आने वाले थे.
लेकिन आमिर खान के एक एटीट्यूड की वजह से उनके हाथ से यह फिल्म चली गई तो आज कब क्यों और कैसे में मैं आपको वही किस्सा बताने वाली हूं कि कैसे आमिर खान साजन फिल्म का हिस्सा बनते बनते रह [संगीत] गए साजन फिल्म ईयर 1991 में रिलीज हुई थी इस फिल्म के डायरेक्टर थे लॉरेंस डिसूजा सुधाकर बोकाड़ ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था और माधुरी दीक्षित के मैनेजर रिक्कू राकेश की वाइफ रीमा राकेश नाथ ने यह कहानी लिखी थी.
लॉरेंस डिसूजा ने साजन फिल्म से पहले 25 फिल्मों में काम किया था लेकिन एज अ सिनेमेट ग्राफर और अब वो डायरेक्टर बनने जा रहे थे सुधाकर बोकाड़ जो फिल्म के प्रोड्यूसर थे उन्हें पूरा विश्वास था लॉरेंस डिसूजा पर और दोनों की ट्यूनिंग इतनी अच्छी हो गई थी कि उन्होंने डिसाइड किया कि सुधाकर बोकाड़ ही लॉरेंस डिसूजा को डायरेक्टर बनने का चांस देंगे रीमा राकेश नाथ ने कहानी सुनाई सुधाकर बोकाड़ और और लॉरेंस डिसूजा दोनों को कहानी बहुत पसंद आई फिल्म में स्टार कास्ट के लिए माधुरी दीक्षित को लीड रोल के रूप में फाइनलाइज किया गया.
माधुरी को इस फिल्म के लिए तैयार करना ज्यादा मुश्किल नहीं था काफी आसान था क्योंकि फिल्म की राइटर के पति जो थे व माधुरी के मैनेजर थे रिक्कू राकेश नाथ उसके बाद इस फिल्म के लिए सलमान खान को भी तैयार किया गया सलमान खान को भी कहानी पसंद आई वोह भी यह फिल्म करने के लिए राजी हो गए और फिर आई बारी आमिर खान से मिलने की आमिर खान से मिलने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर सुधाकर बोकाड़ गए थे.
सुधाकर बोकाड़ ने आमिर खान को शॉर्ट में फिल्म की कहानी सुनाई आमिर खान को फिल्म इंटरेस्टिंग लगी आमिर खान को बाकी स्टार कास्ट के बारे में बताया गया और फिर आमिर खान ने सवाल पूछना शुरू किया क्योंकि आमिर खान का शुरू से ही रहा है कि वो सिर्फ अपने किरदार के बारे में ही नहीं बल्कि फिल्म की दूसरी स्टार कास्ट फिल्म के डायरेक्टर कौन है बाकी लोग कौन है फिल्म से जुड़े हुए ये सारी चीजें की जानकारी लेते हैं.
यही कारण है कि उस दिन भी आमिर खान ने यही कहा सुधाकर बोकाड़ से उन्होंने पूछा कि फिल्म के डायरेक्टर कौन है तो आमिर खान को बताया गया लॉरेंस डिसूजा है अब लॉरेंस डिसूजा ने पहले कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की थी तो जाहिर सी बात है उन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते थे आमिर खान भी नहीं जानते थे तो आमिर खान ने सुधाकर बोकाड़ से पूछा कि इन्होंने पहले क्या काम किया है तो सुधाकर बोकाड़ ने कहा कि हत्या जैसी फिल्म में सिनेमेट ग्राफर का काम किया है और बहुत बेहतरीन है अपने काम के एक्सपर्ट है.
तो आप वो चीज मुझ पर छोड़ दीजिए कि डायरेक्टर एकदम सही है लेकिन आमिर खान बस डायरेक्टर की बात पर ही हड़ गए आमिर खान ने कहा कि मुझे पहले का कुछ काम दिखाओ डायरेक्टर का इन्होंने कोई फिल्म डायरेक्ट की है क्या तो वैसा कुछ तो था नहीं यही कारण है कि सुधाकर बोकाड़ ने फिर आमिर खान को कहा कि मैं यह फिल्म आपके लिए नहीं बना रहा हूं मैं यह फिल्म लॉरेंस डिसूजा जो डायरेक्टर है उनके लिए बना रहा हूं.
तो अगर आपको पसंद आए तो कीजिए नहीं तो कोई बात नहीं तो इस तरह से आमिर के हाथ से यह फिल्म गई लोगों का मानना है कि क्योंकि आमिर खान भी तब उस वक्त नए थे फिल्म इंडस्ट्री में उनकी कुछ ही फिल्में रिलीज हुई थी और इतने नए होते हुए भी उन्होंने जिस तरह के सवाल किए वो बहुत अजीब था प्रोड्यूसर के लिए यही कारण है कि प्रोड्यूसर ने डिसाइड किया कि वह आमिर को इस फिल्म में लेंगे ही नहीं जब कास्टिंग से पहले ही इतने कुछ क्वेरीज आ रहे हैं.
तो फिर फिल्म कैसे पूरी होगी यही कारण है कि सुधाकर बोकाड़ ने डिसाइड किया कि आमिर खान नहीं संजय दत्त को फिल्म में कास्ट किया जाएगा फिर संजय दत्त की एंट्री हुई अमन के रूप में संजय दत्त एक एक्शन हीरो थे उन्हें एक डिसेबल कैरेक्टर में फिल्म में दिखाना एक बहुत रिस्की काम था हो सकता था एक्सेप्ट ना करें लेकिन संजय दत्त के लिए यह बहुत अच्छा साबित हुआ लोगों को संजय के किरदार से सिंपति हुई लोगों ने एक्सेप्ट किया संजय दत्त को सागर के रूप में और प्रूव हुआ कि संजय दत्त एक बेहतरीन अभिनेता है.
जो एक्शन भी कर सकते हैं और एक शायर का किरदार भी बखूबी निभा सकते हैं तो यह है किस्सा साजन फिल्म का कि कैसे आमिर के हाथ से निकलकर यह फिल्म संजय दत्त के हाथ में गई आपको क्या लगता है अगर इस फिल्म में संजय दत्त के बजाय आमिर खान काम करते तो क्या फ फिल्म और नेक्स्ट लेवल की सक्सेसफुल होती कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर शेयर करें.