आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद रईस खानदान से हैं और काफी लग्जरी लाइफ जीते है. इस लिस्ट में सैफ अली खान से लेकर रणवीर सिंह और रितेश देशमुख तक के नाम शामिल है. आइए आपको बताते हैं उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जो काफी आमिर और जाने-माने परिवार नाता रखते से हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सैफ अली खान का आता है. सैफ एक ऐसे खानदान से ताल्कु रखते है जिसका राज अंग्रेजो के ज़माने से ही नही बल्कि मुगल काल से ही रहा है. अंग्रेज़ो ने सैफ अली खान के पुर्वजो को पटोदी की जागीर दी थी तभी से ये खानदान पटोदी का नवाब कहलाने लगा.
बॉलीवुड के बाजीराव को आज कौन नहीं जानता. फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ जैसी हिट फिल्म से डेब्यू करने वाले ऐक्टर रणवीर सिंह आज बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके है. हालांकि रणवीर सिंह भी काफी आमिर परिवार से है. रणवीर सिंह के पिता जगजित सिंह एक बड़े और जाने-माने रियल स्टेट बिजनेस मैन है.
रितेश देशमुख भी आज बॉलीवुड में एक जाना- पहचाना नाम है. रितेश देशमुख एक फ़ेमस ऐक्टर तो है ही लेकिन ये भी एक अमिर और जाने-माने परिवार से तालुक रखते है. रितेश महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वागीय विलास राज देशमुख के बेटे है.
सलमान खान (Salman khan) की बहन अर्पिता खान के पती आयुष शर्मा भी कोई छोटी – मोटी हस्ती नहीं है.आयुष भी सलमान की ही तरह बहुत अमिर खानदान से बिलोंग करते है. आयुष के पिता अनिल शर्मा हिमाचल सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके है और इनके दादा भी मंत्री रह चुके है.
एक्टर पुलकित सम्राट आज बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम है. खासतौर पर उन्हें ‘फुकरे’ जैसी हिट फिल्म की सीरिज में काफी सराहा गया. हालांकि फुकरे के अलावा पुलकित की बाक़ी कोई भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिर पुलकित सम्राट उन एक्टर्स में से एक है जो एक रिच फैमिली से बिलोंग करते है. पुलकित सम्राट के पिता सुनिल सम्राट दिल्ली में एक बहुत बड़े और जाने-माने रियल स्टेट बिजनेस मैन है.
‘जिस्म-2’, ‘ये साली जिंदगी’ और ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में लीड रोल निभा चुके ऐक्टर अरुणोदय सिंह भी काफी आमिर फैमली से बिलोंग करते है. भले ही अरुणोदय को अभी तक बड़ा स्टारडम नहीं मिला है,लेकिन फिर भी वो काफी लग्जरी लाइफ जीते है. बता दें की अरुणोदय सिंह के पिता अजय सिंह मध्यप्रदेश के वारिष्ट कांग्रेसी नेता है साथ ही अरुणोदय सिंह के दादा स्वर्गीय अर्जुन सिंह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री थे.
फिल्म ‘मैने प्यार किया’ से फिल्मों में डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस भाग्यश्री ने आज भले ही बॉलीवुड से दुरी बना ली हो, लेकिन आपको बता दें, भाग्यश्री भी एक राज घराने से तालुक रखती हैं. भाग्यश्री के पिता का नाम है विजय सिंह राव माधव राव पटवर्धन और वो महाराष्ट्र के सांगली के राजा है.