अमेरिका रवाना हुए फरा खान के ट्रिपलेट्स। डाटा साइंस और में करेंगे पढ़ाई। डेढ़ से 2 करोड़ तक हर साल भरनी होगी फीस। अमेरिका के सबसे महंगे कॉलेज में पढ़ेंगे आन्या, दीवा और ज़ार। यूट्यूब की कमाई कराएगी फरहा की नैया पार। सुपर सक्सेसफुल यूट्यूब चैनल बनाने के बाद अब बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान के तीनों बच्चे फाइनली कॉलेज के लिए रवाना हो गए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि फरा खान के यूट्यूब चैनल और उनके बच्चों का आपस में क्या ताल्लुक है?
तो बता दें फराह खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि बच्चों की कॉलेज की फीस बहुत ज्यादा है और फिल्म डायरेक्शन में उतना पैसा नहीं है। जिसके चलते उन्होंने अपने कुक दिलीप के साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल बनाया जो अच्छा चल गया।
यूट्यूब की कमाई से ही उनके बच्चे कॉलेज जा पाए। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि फराह खान ने जिस मकसद के साथ यूट्यूब चैनल शुरू किया था वह पूरा होता हुआ नजर आ रहा है। फराह ने बताया था कि उन्होंने तीनों बच्चों की हायर स्टडीज में मदद के लिए यूट्यूब चैनल शुरू किया था। और अब वो वक्त आ गया है। फरहा के तीनों बच्चे अब अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ने जा रहे हैं। तीनों बच्चे दीवा, आन्या और जार ने कौन सी फील्ड चुनी है और वो क्या पढ़ाई करेंगे सब कुछ आपको विस्तार से बताते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो तीनों बच्चों के लिए हर साल फराह खान को करीब डेढ़ से 2 करोड़ तक कॉलेज की फीस भरनी होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें फराह खान के तीनों बच्चे धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे थे। अब उनका इस स्कूल के साथ सफर खत्म हो चुका है और आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे हैं। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फरह के तीनों बच्चों को भविष्य की शुभकामनाएं दी है। पोस्ट में यह भी बताया है कि तीनों बच्चे कहां-कहां जा रहे हैं और किसकी पढ़ाई करेंगे। स्कूल के एक पोस्ट में बताया गया है कि फरा खान की बेटी दीवा अमेरिका के वेलेसली स्थित प्राइवेट बिजनेस स्कूल बापसन कॉलेज में एडमिशन ले रही हैं। वहां वो एंटरप्रेन्योरशिप और फाइनेंस में पढ़ाई करेंगी। एक और पोस्ट में फरहा की दूसरी बेटी आन्या कुंदर के बारे में बताया गया है। आन्या न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स और डाटा साइंस की पढ़ाई करेंगी। वहीं फरहा के बेटे जार जॉर्जिया के अटलांटा स्थित प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी इमोरी में पढ़ेंगे। वहां वो बिजनेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई की पढ़ाई पर फोकस करेंगे।
कुछ समय पहले जब फरा खान, ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो टू मच में आई थी, तब उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए यूट्यूब चैनल शुरू किया। उन्होंने कहा था जब मेरी फिल्म नहीं बन रही थी जब मैं डायरेक्शन नहीं कर रही थी तब मैंने सोचा कि चलो यूट्यूब शुरू करते हैं। मेरे तीन बच्चे हैं जो अगले साल यू ट्यूब जाएंगे और यह बहुत महंगा है। इसलिए मैंने सोचा कि चलो कुछ अलग करते हैं। यूट्यूब पर एक शो शुरू करते हैं और यह चल पड़ा।
बताते चले फरा खान अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ओम शांति ओम की रिलीज के कुछ समय बाद ही तीन बच्चों की मां बनी थी। उन्होंने आईवीएफ के जरिए 2008 में तीन बच्चों को जन्म दिया था। अब वह तीनों 16 साल के हो चुके हैं।
