दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में शुमार अंबानी परिवार का लाइफस्ट हमेशा चर्चा में रहता है। भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनका परिवार जिस तरह की आलीशान जिंदगी जीता है, उसे जानकर कोई भी हैरान रह जाता है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि इस परिवार का एक दिन का खर्च कितना होता होगा? चलिए इस वीडियो में बताते हैं।
मुकेश अंबानी का घर एंटलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है। मुंबई के इस 27 मंजिला घर में लगभग 600 लोगों का स्टाफ काम करता है। यह स्टाफ घर की देखभाल, बिजली, पानी, सिक्योरिटी और मेंटेनेंस का कार्य करता है। जिससे इनकी सैलरी पर हर दिन करोड़ों रुपए का खर्च होता है। अंबानी परिवार के पास खाना बनाने के लिए दुनिया के बेस्ट शेफ काम करते हैं। यह शेफ हर तरह के भारतीय और विदेशी व्यंजन बनाने में माहिर है। सिर्फ इन शेफ और किचन स्टाफ की सैलरी ही लाखों रुपए में जाती है। अंबानी परिवार के पास सैकड़ों लग्जरी कारें हैं। जिनमें रोल्स रॉयस , फरारी और मर्सिडीज शामिल है।
इन गाड़ियों के लिए ड्राइवर्स और मेंटेनेंस पर भी मोटी रकम खर्च होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्राइवर्स की सैलरी ₹1.5 लाख से ₹ लाख तक होती है। वहीं मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को करोड़ों की कीमत वाली एक प्राइवेट जेट गिफ्ट किया था। इस जेट और हेलीकॉप्टर को मेंटेन करने के लिए रोजाना लाखों रुपए खर्च होते हैं। इसी के साथ अंबानी परिवार की सिक्योरिटी हमेशा हाई लेवल पर रहती है। उनकी सुरक्षा में एनएसजी कमांडो और स्पेशल ट्रेनिंग लिए हुए गार्ड्स तैनात रहते हैं।
सुरक्षा पर ही हर दिन करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अंबानी परिवार के घर एंटलिया में काम करने वाले 600 से ज्यादा स्टाफ की सालाना सैलरी लगभग ₹1 करोड़ तक होती है। यानी हर दिन लाखों रुपए सिर्फ स्टाफ पर खर्च होते हैं। अगर घर का मेंटेनेंस, गाड़ियों का खर्च, सिक्योरिटी, स्टाफ की सैलरी, जेट और रोजमर्रा की लाइफस्टाइल को मिलाकर देखा जाए तो कहा जाता है कि अंबानी परिवार का एक दिन का खर्च करोड़ों रुपए तक पहुंच जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी परिवार का एक दिन का खर्च 20 से 30 करोड़ रुपए के बीच जाता है। यही वजह है कि उनकी लाइफ स्टाइल आम लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं लगती। फिलहाल यह जानकारी आपको कैसी लगी?
