राजस्थान के अलवर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां पर 1 जून को एक शख्स की शादी हो रही थी शादी के लिए दूल्हे को तैयार करने के लिए घर वालों ने नोटों की माला किराए पर ली थी आपको बता दें कि हरियाणा में दूल्हों को नोटों की माला पहनाकर बारात में ले जाने का ट्रेंड है और अक्सर लोग यह लाखों के नोटों की माला हजारों में किराए पर लेकर आते हैं।
ऐसा ही एक शख्स है शाद जो यह नोटों की माला किराए पर देता है इसके पास 500 के नोटों की एक माला है जिसमें ₹1500 जितने नोट लगे हुए हैं और यह माला वह 8 से ₹100 में किराए पर देता है शाद ने राजस्थान के अलवर के एक दूल्हे को यह माला किराए पर दी थी माला पहनकर दूल्हे की बारात निकली गई बाकी रस्में भी की गई और सारी रस्में खत्म होने के बाद शाद वही नोटों की माला लेकर फिर से अपने घर लौट रहा था।
लेकिन तभी रास्ते में उसके साथ लूट हो गई बताया जा रहा है कि एक गाड़ी में चार लोग आए जिन्होंने मास्क पहना हुआ था उन्होंने शारद के साथ की और उससे वह माला छीन कर चले गए उस माला में ₹500 के नोट थे और टोटल रुपए इस माला के ₹1500 थे इस माला को वह किराए पर देता था और 8 से ₹100 किराए के रूप में वसूलता था लेकिन अब यह माला ही चोरी हो गई शाद ने इस मामले में पुलिस को कंप्लेंट की है पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है।
लेकिन यह बेहद हैरान कर देने वाली चीज है और अब सोशल मीडिया पर लोग अपनी तरह से इस पर रिएक्ट कर रहे हैं कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह की माला का इंश्योरेंस नहीं होता है क्या अगर इंश्योरेंस होता तो क्लेम मिल जाता
वहीं दूसरी तरफ एक तबका यह भी है जो यह मानता है कि शादियों में इस तरह से चीजों का शो ऑफ करना ही नहीं चाहिए दिखावों से बचना चाहिए तो कुछ लोगों ने यह भी चिंता जताई है कि अब यह जो माला चोरी हुई है इसका भुगतान करेगा कौन
