अल्लू अर्जुन, एटली की फिल्म के लिए वो करेंगे जो अब तक अपने करियर में नहीं किया

अलू अर्जुन और एटली ने अपनी फिल्म पर काम शुरू कर दिया है इस फिल्म के साथ तमाम तरह के गणित जोड़े गए पहले कहा गया कि यह टू हीरो फिल्म होगी फिर सलमान खान का नाम जुड़ा है बताया गया कि उनके साथ रजनीकांत या कमल हसन को लिया जाएगा मगर यह कास्टिंग लॉक नहीं हो सकी फिर अल्लू अर्जुन का नाम जुड़ा कहा जाने लगा कि सलमान ने फिल्म छोड़ दी है रुकिए अभी और भी है अब बताया जाता है कि सलमान फिर से फिल्म से जुड़ गए हैं वह फिल्म के हीरो होंगे और अल्लू अर्जुन पहली बार अपने करियर में विलन बनेंगे.

लेकिन वेला की नई रिपोर्ट के मुताबिक एटली की ये फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ ही बन रही है इसके लिए अल्लू अर्जुन ने इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी डील साइन कर ली है रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया अल्लू अर्जुन ने प्रोड्यूसर सन पिक्चर्स के साथ 175 करोड़ की डील लॉक की है उसके साथ ही वह प्रॉफिट में से 15 प्र हिस्सेदारी भी लेंगे यह किसी भी एक्टर की साइन की हुई सबसे बड़ी फ्रंट एंड डील है अगस्त 2025 से अलू अर्जुन ने मेकर्स को अपनी डेट्स दे दी हैं उनका प्लान है कि अगस्त से अक्टूबर के बीच फिल्म का काम शुरू कर दिया जाए.

ये फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर भी निर्भर करेगा कि इसकी शूटिंग कब शुरू होती है बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन और एटली की ये फिल्म बीएफएक्सेक्सी से एक दुनिया रचें उसे सेटअप करने के लिए वीएफ एक की जरूरत पड़ेगी मगर ऐसा करते हुए वो अपनी तरह के फिल्म मेकिंग से दूर नहीं जाएंगे इस फिल्म में भी पॉलिटिक्स और ड्रामा के लिए पर्याप्त जगह रहेगी रिपोर्ट में आगे बताया गया कि विजुअल्स में भले ही नयापन हो.

लेकिन फिल्म के स्क्रीन प्ले में टिपिकली एटली वाले एलिमेंट जरूर होंगे एक बड़े इंट्रोडक्शन ब्लॉक के साथ-साथ कुछ मसाले वाले एलिमेंट होंगे केटली और आलू अर्जुन की सबसे एंबिशियस फिल्म है एटली और अल्लू अर्जुन की ये फिल्म एक पैरेलल यूनिवर्स वाली फिल्म होगी यानी दो टाइमलाइन चलेंगी अब ये साफ नहीं है कि ये कौन से काल में घट केगी हो सकता है कि एक भूतकाल में सेट हो और एक वर्तमान में बाकी कुछ जगह पढ़ने को मिल रहा है कि ये एटली में टू हीरो वाले आईडिया में थोड़ा बदलाव किया.

अब अल्लू अर्जुन पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे कहानी के हीरो भी वही होंगे और विलन भी अल्लू अर्जुन चाह देखिए पुष्पा टू की कामयाबी के बाद वो कोई बड़ी फिल्म नहीं करें अब लिहाज से वो प्रोजेक्ट फिट बैठता है एटली वाली फिल्म से फारिग होने के बाद वह 2026 से त्रिविक्रम की फिल्म के लिए शूट करना शुरू कर देंगे फिलहाल इस खबर में इतना ही लेकिन और भी जो नई जानकारी हमारे पास आएगी.

Leave a Comment