फैंस को अपनी आर्मी बताना पड़ा भारी अल्लू अर्जुन पे, हुई FIR अल्लू अर्जुन पे..

पुष्पा टू रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन बुरे फंसे अल्लू अर्जुन के ऊपर एफआईआर हो गई है यह एफआईआर इस वजह से हुई है कि अल्लू अर्जुन ने अपनी प्रसिद्धि के लिए आर्मी का इस्तेमाल किया है एक्चुअली आर्मी शब्द का इस्तेमाल किया है अपनी फेम के लिए इस एफआईआर में कहा गया है.

अल्लू अर्जुन ने अपने फैन क्लब को अर्जुन आर्मी का नाम दिया है अलू अर्जुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मेरे फैंस नहीं बल्कि मेरी फैंस आर्मी है और सभी लोग मेरे लिए हर जगह खड़े रहते हैं इसीलिए मैं इन्हें आर्मी का नाम दूंगा बस इसी शब्द से आपत्ति जताई है ग्रीन पीस एनवायरमेंट के प्रेसिडेंट बैरी श्रीनिवास ने उन्होंने कहा है कि आर्मी एक ऑनरेक्स अपने फैन क्लब को देना ये आर्मी की इंसल्ट है.

यही कारण है कि उन्होंने अल्लू अर्जुन पर एफआईआर की है सभी तरफ अब इस बात पर डिस्कशन चल रहा है लोग यह कह रहे हैं कि कई फैंस हैं जो आप ने फैन क्लब को आर्मी कहकर बुलाते हैं ऐसे में यह जो एफआईआर है यह सिर्फ और सिर्फ पब्लिसिटी बटोरने के लिए है और कुछ नहीं.

Leave a Comment