ना बेटा ना बेटी मामा अक्षय के नक्शे कदम पर चलेगी भांजी अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त से अनंदा के साथ डेब्यू को तैयार सिमर भाटिया तो लोगों को याद आया अक्की के फैमिली ड्रामा का बरसों पुराना किस्सा जब 15 साल बड़े शख्स संग शादी करने पर अड़ गई थी अक्की की तलाकशुदा बहन अलका टूटने पर आ गया था भाई-बहन का अटूट रिश्ता बॉलीवुड में एक नया और खूबसूरत चेहरा कदम रखने जा रहा है।
हाल ही में सदी के महानायक अग्या नंदा की वॉर ड्रामा फिल्म 21 का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म अग्या के अपोजिट अक्षय कुमार की सगी भांजी सिमर भाटिया नजर आ रही हैं। फिल्म में परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे अगस्त से निंदा के हिस्से ढेरों तारीफें आ रही है।
तो वहीं अक्षय कुमार ने अपनी लाडली भांजी की पीठ थपथपाई है। सिमर की बॉलीवुड जर्नी को लेकर खिलाड़ी कुमार बेहद एक्साइटेड हैं। हर कदम पर वो अपनी भांजी का हौसला बढ़ा रहे हैं और इसी के साथ चर्चा में छा गया है बरसों पुराना वो किस्सा जब टूटने की कगार पर आ गया था। अक्षय और उनकी इकलौती बहन अलका भाटिया का रिश्ता। यहां तक कि अक्षय ने अलका से बात करनी तक बंद कर दी थी। और इस बिगड़े रिश्ते की वजह 15 साल बड़ा एक शख्स बना था जो आज अक्षय के जीजा हैं। यूं तो अक्षय कुमार अपनी बहन अलका भाटिया से बेहद प्यार करते हैं। उन पर जान छिड़कते हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब भाई-बहन के इस प्यार भरे रिश्ते में नाराजगी का तूफान उठा था। और यह सब हुआ था अलका की दूसरी शादी के दौरान। जब अलका ने तीन बच्चों के पिता संग घर बसाने का फैसला लिया था। तब अक्षय ने इस रिश्ते पर सख्त ऐतराज जताया था।
दरअसल 40 की उम्र में अलका ने करोड़पति बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरांदानी के साथ शादी करने का फैसला लिया था। जहां अलका अपने इस रिश्ते को लेकर बेहद सीरियस थी, वहीं अक्षय को यह रिश्ता पसंद नहीं था और इस नाराजगी की वजह था अलका और सुरेंद्र के बीच उम्र का 15 साल का फासला। बता दें कि अलका और सुरेंद्र दोनों की ही दूसरी शादी है। अलका से शादी से पहले ही सुरेंद्र हीरा नंदानी का एक तलाक हो चुका था। पहली शादी से सुरेंद्र के तीन बच्चे हैं। दो बेटियां नेहा और कोमल और बेटा हर्ष। अलका भी तलाकशुदा है। पहली शादी से उनकी एक बेटी सिमर भाटिया है। पहले तलाक के बाद अलका अपने भाई-भाभी के साथ मुंबई में ही रहने लगी थी। वहीं बाद में जब अलका ने सुरेंद्र हीरा नंदानी से शादी करने का फैसला लिया था तब अक्षय ने अपनी नाराजगी जताई थी।
कहा जाता है कि अलका के इस फैसले से अक्षय कुमार काफी नाराज हुए थे लेकिन बहन की ज़िद के आगे उन्हें झुकना पड़ा था। यह शादी हिंदू रीति-रिवाज से एक प्राइवेट सेरेमनी में संपन्न हुई थी। हालांकि धीरे-धीरे अक्षय की ये नाराजगी वक्त के साथ दूर हो गई। अक्षय अब अपनी बहन के साथ बेहद स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हैं।
अक्षय जैसे सुपरस्टार की बहन होने के बाद भी अलका को लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद है। अलका फिल्म बिज़नेस से भी जुड़ चुकी है। अक्षय की फिल्म फगली को अलका ने ही प्रोड्यूस किया था और अब अलका की बेटी सिमर अपने मामा के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्म 21 से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
